गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष से होगा ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों का समाधान

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को काबू में करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों का तेजी से समाधान करने के लिए गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का उपयोग करने का फैसला किया है.

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को काबू में करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों का तेजी से समाधान करने के लिए गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का उपयोग करने का फैसला किया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Transporter

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों का तेजी से समाधान करने के लिए गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का उपयोग करने का फैसला किया है. इस नियंत्रण कक्ष में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा. गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यहां खाली ट्रकों सहित मालवाहकों की अंतरराज्यीय आवाजाही के संबंध में ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद जफरूल खान ने कही ये बात 

विज्ञप्ति के मुताबिक इस नियंत्रण कक्ष से सहायता पाने के लिए गृह मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1930 और एनएचएआई के हेल्पलाइन नंबर 1033 का इस्तेमाल किया जा सकता है. विज्ञप्ति में कहा गया है,‘लॉकडाउन के दौरान देश भर में अंतरराज्यीय आवाजाही के लिए खाली ट्रकों सहित मालवाहकों के ड्राइवरों/ ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों/ मुद्दों का समाधान तीव्र गति से सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का उपयोग करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ का दावा- उपचुनाव के बाद मध्य प्रदेश में फिर से सत्ता में ऐसे वापसी करेगी कांग्रेस

जहां पर इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) के अधिकारियों को भी तैनात किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष का नंबर 1930 है जहां पर लॉकडाउन से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराने के लिए चालकों/ ट्रांसपोर्टरों के द्वारा लाभ उठाया जा सकता है.’

Source : Bhasha

corona-virus latest-news home ministry
      
Advertisment