logo-image

जब जेल में बंद शहाबुद्दीन के फोन पर लालू यादव ने कहा, 'लगाओ फोन एसपी को'

आज ऑन एयर हुए एक नए अंग्रेजी न्यूज चैनल ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव और माफिया से नेता बने शहाबुद्दीन के बीच की कथित बातचीत का खुलासा किया है।

Updated on: 06 May 2017, 04:17 PM

नई दिल्ली:

आज ऑन एयर हुए एक नए अंग्रेजी न्यूज चैनल ने  राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव और माफिया से नेता बने शहाबुद्दीन के बीच की कथित बातचीत का खुलासा किया है। इस कथित टेलीफोनिक ऑडियो में लालू शहाबुद्दीन से निर्देश लेते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस टेप के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति काफी गर्मा गई है।

जानिए कथित टेप में लालू और कई हत्या के मामलों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद शहाबुद्दीन के बीच क्या बात हुई है।

शहाबुद्दीन टेप में लालू यादव को सिवान का ध्यान रखने की बात कह रहे हैं...

शहाबुद्दीन - क्या हाल है (अपने समर्थक से), लालू जी कहां हैं। समर्थक जवाब देता है यहीं बैठे हुए हैं।

शहाबुद्दीन - लालू से बात कराओ...

समर्थक - लालू यादव को फोन थमा देता है।

शहाबुद्दीन - जरा सिवान का खबर ले लीजिए। मीरगंज का सुने हैं ना, सिवान में हालात ठीक नहीं है, उस दिन हम छातावाला के बारे में बताए थे, आज रामनवमी था, पुलिस को डिप्यूटेशन करना चाहिए था।

लालू यादव - आज कुछ हुआ है ?

शहाबुद्दीन - हां वहां हमको लगता है पुलिस की तरफ से गोली चली है।

लालू यादव - कहां फायरिंग किया है ?

शहाबुद्दीन - नवलपुर में तो इतना पत्थर चला है लेकिन विधायक जी अभी किसी से बात कर रहे थे तो इनको बताया लोग कि वहां कोई गोली चली है पुलिस की फायरिंग में

लालू यादव - कहां पर ?

शहाबुद्दीन - पता कर लीजिए...

लालू यादव - एसपी को फोन लगाओ (अपने समर्थक से)

हालांकि अभी तक इस मामले में लालू यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। चैनल के दावे के मुताबिक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बार-बार फोन कर इस टेप को नहीं चलाने का आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी ने लालू यादव पर कांति यादव को मंत्री बनाने के बदले ज़मीन हथियाने का लगाया आरोप

इस टेप के सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने इस मामले में ट्विट कर सवाल किया 'शहाबुद्दीन अभी भी राजद का सदस्य है, उसे लालू ने पार्टी से निलंबित क्यों नहीं किया?'

इस मामले पर आज बिहार बीजेपी के नेता राज्यपाल राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेगी। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले में केंद्र सरकार से भी दखल देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: लालू यादव के बेटे पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लगाया गलत तरीके से पेट्रोल पंप लेने का आरोप