/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/70-train.jpg)
दिल्ली में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट ( Image Source- Getty Images)
30 नवंबर से ही दिल्ली में इस साल की ठंड में कोहरे ने दस्तक दे दी है। लगातार 3 दिन बाद भी दिल्ली में कोहरा छाया रहता है। कोहरे के साथ ही ठंड भी बढ़नी शुरू हो गई है।
घने कोहरे की वजह से दिल्ली और आस पास के इलाकों का यातायात प्रभावित हो रहा है। कोहरे से सिर्फ दिल्ली ही नहीं पंजाब और उत्तर प्रदेश पर भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।
Delhi: Dense fog covers the national capital (visuals from the airport area) pic.twitter.com/mz1Lxd9DGO
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल कम ठंड पड़ेगी। इसके साथ ही अभी कुछ दिनों और भी सुबह और शाम कोहरे छाने की संभावना है। कोहरे की वजह से दिल्ली की 12 ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। इसके साथ ही करीब 70 ट्रेनें लेट चल रही हैं।
12 trains (to leave from Delhi) rescheduled, 70 trains running late due to prevailing fog conditions.
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
धुंध से हवा में नमी की मात्रा काफी बढ़ गई है जिसकी वजह से जन जीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है।