दिसंबर के पहले हफ्ते से ही कोहरे ने दिल्ली के जन जीवन को बाधित करना शुरू कर दिया है। कोहरे की वजह से पारे का लुढ़कना भी शुरू हो गया है।
धुंध की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों की रफ्तार धीमी होना शुरू हो गई है। दिल्ली और लखनऊ के बीच की ट्रेनों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ नई दिल्ली स्पेशल और लखनऊ स्पेशल ट्रेने शनिवार के लिए रद्द कर दी गईं। वहीं कई दूसरी ट्रेनों का समय बदला गया है।
धुंध से कई फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं। दिल्ली से जाने वाली करीब 13 फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं वहीं कुछ उड़ानों को रद्द भी किया गया है।