दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाईन में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनें एक घंटे की देरी से चल रही है। तकनीकि खामी के कारण कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़े हैं।
मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा है। इससे पहले फरीदाबाद-कश्मीरी गेट रूट पर चलने वाली वायलेट लाइन में खराबी देखने को मिली थी। मेट्रो के समय से न चलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी मुश्किल देखने को मिल रही है।
भैया दूज के कारण भी काफी संख्या में लोग आज यात्रा कर रहे हैं। इस कारण कई स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ेंः तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन हुई ठप्प
हाल ही में मेट्रो का किराया बढ़या गया है। किराया बढ़ाने को लेकर बोर्ड का तर्क था कि इससे सुविधाएं बढ़ाई जाएगी और घाटे में चल रही मेट्रो इससे उबरेगी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau