/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/22/pjimage9-73.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)
'जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए न' ये गाना मुंबई से गोरखपुर के लिए चली ट्रेन पर एकदम सही बैठता है. लॉकडाउन 4.0 में सरकार द्वारा कई रुटों पर स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. ऐसे में शनिवार के दिन एक चौकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन उडीसा के राउरकेला स्टेशन पहुंच गई. जिसके बाद ट्विटर पर एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रेल मंत्री पियूष गोयल को टैग करते हुए लिखा कि, "रेलवे ने गरीब मजदूरों के साथ अच्छा मजाक किया है एक तो मजदूर खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं, दूसरा मुंबई से जो ट्रेन गोरखपुर जानी थी वह रेलवे की गलती से उड़ीसा के राउरकेला स्टेशन पहुंच गई. यह मजदूरों के साथ कैसा मजाक है.
रेलवे ने गरीब मजदूरों के साथ अच्छा मज़ाक किया है एक तो मजदूर खाने पानी केलिए तरस रहे है दूसरे मुंबई से जो ट्रैन गोरखपुर जाना था वह रेलवे की गलती से उड़ीसा के राउलकेला स्टेशन पहुँच गई । यह मजदूरों के साथ कैसा मज़ाक ।@PiyushGoyal@narendramodi
— Ashok Shukla (@ashokjshukla) May 23, 2020
गोरखपुर की जगह ट्रेन पहुंची ओडिशा
दरअसल गुरुवार को मुंबई में काम और मजदूरी करने वाले सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को लेकर 21 मई को महाराष्ट्र के वसई स्टेशन से गोरखपुर के लिए निकली थी. लेकिन अगली ही ये ये ट्रेन गोरखपुर की जगह ओडिशा पहुंच गई. ओडिशा पहुंचने पर प्रवासी कामगारों ने जमकर हंगामा किया. जब ट्रेन के वहां पहुँचाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रूट को लेकर अधिकारियों द्वारा उन्हें सूचित किया गया था.
Source : News Nation Bureau