logo-image

जाना था जापान पहुंच गए चीन : यूपी के गोरखपुर के लिए चली ट्रेन पहुंची उड़ीसा

ऐसे में शनिवार के दिन एक चौकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन उडीसा के राउरकेला स्टेशन पहुंच गई.

Updated on: 23 May 2020, 04:51 PM

नई दिल्ली:

'जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए न' ये गाना मुंबई से गोरखपुर के लिए चली ट्रेन पर एकदम सही बैठता है. लॉकडाउन 4.0 में सरकार द्वारा कई रुटों पर स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. ऐसे में शनिवार के दिन एक चौकाने वाला मामला सामने आया. दरअसल मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन उडीसा के राउरकेला स्टेशन पहुंच गई. जिसके बाद ट्विटर पर एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रेल मंत्री पियूष गोयल को टैग करते हुए लिखा कि, "रेलवे ने गरीब मजदूरों के साथ अच्छा मजाक किया है एक तो मजदूर खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं, दूसरा मुंबई से जो ट्रेन गोरखपुर जानी थी वह रेलवे की गलती से उड़ीसा के राउरकेला स्टेशन पहुंच गई. यह मजदूरों के साथ कैसा मजाक है.