/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/13/45-train.jpg)
फाइल फोटो
उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हजारों यात्री परेशानी झेल रहे हैं। 90 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं, 38 रद्द कर दी गई हैं।
90 trains delayed (arriving late in Delhi area), 44 rescheduled and 17 cancelled due to prevailing fog conditions.
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस निर्धारित समय से 48 घंटे देरी से चल रही है, जबकि भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 22 घंटे की देरी से चल रही है। भुवनेश्वर-नई दिल्ली वीकली एक्सप्रेस 38 घंटे देर है।
ये भी पढ़ें: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, देरी से चल रहीं हैं 81 ट्रेनें, 2 उड़ानें रद्द
मंगलवार को कम से कम 17 ट्रेनें रद्द की गईं, जिनमें नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस और जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस शामिल हैं।
14 दिसंबर को चलने वाली कम 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 15 दिसंबर को चलने वाली आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को दृश्यता घटकर 400 मीटर रह जाने से 44 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया। रेलवे ने नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया है और यह ट्रेन अब अपराह्न 4.55 के बजाय रात 10.30 बजे प्रस्थान करेगी।
यही नहीं, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय अपराह्न 4.55 बजे के बजाय रात 10.15 बजे चलेगी, जबकि 12310 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय अपराह्न 5.15 के बजाय देर रात एक बजे प्रस्थान करेगी।
इस बीच, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) के मुताबिक, मंगलवार को कोई भी उड़ान संख्या रद्द नहीं हुई। हालांकि, कुछ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान देरी से दिल्ली पहुंचीं।
Source : IANS