आतंकियों का दुस्साहस जारी, कुलगाम में ट्रेनी सिपाही को किया अगवा, दो महीने के भीतर तीसरी घटना

दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक प्रशिक्षु पुलिस कॉन्स्टेबल को अगवा कर लिया।

दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक प्रशिक्षु पुलिस कॉन्स्टेबल को अगवा कर लिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आतंकियों का दुस्साहस जारी, कुलगाम में ट्रेनी सिपाही को किया अगवा, दो महीने के भीतर तीसरी घटना

प्रतीकात्मक तस्वीर

दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक ट्रेनी पुलिस कॉन्स्टेबल को अगवा कर लिया। पुलिस ने कहा कि कठुआ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मुहम्मद सलीम शाह की ट्रेनिग चल रही थी। वह घर छुट्टियों पर आया था। 

Advertisment

वह कुलगाम जिले के मथामा गांव का रहने वाला था। शाह को शुक्रवार देर रात आतंकवादियों ने अगवा किया। 

पुलिस ने कहा कि उसकी तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। 

बता दें कि दो महीने के भीतर आतंकियों के दुस्साहस की यह तीसरी घटना है। बता दें कि सेना और पुलिस के ऑपरेशन ऑलआउट से बौखलाए आतंकी लगातार जवानों को निशाना बना रहे हैं।

इसी पहले महीने की शुरुआत में आतंकियों ने शोपियां से पुलिस कॉन्सटेबल जावेद अहमद डार को अगवा कर हत्या कर दी थी। डार का शव कुलगाम से मिला था। वहीं ईद के दौरान पुलवामा में आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब का अपहरण कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। 

हाल में ही कश्मीर में 'राइजिंग कश्मीर' अखबार के संपादक शुजात बुखारी की भी हत्या कर दी थी।

IANS के इनपुट के साथ 

इसे भी पढ़ें: साइकिल हो या हाथी, किसी को भी बना लो साथी, कमल खिलकर रहेगा: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

kashmir constable abducted kashmir police constable abducted
      
Advertisment