कालका मेल सुपरफास्ट ट्रेन रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर पार्सल कोच में माल अधिक लदा होने के कारण करीब एक घंटे तक रुकी रही। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रेलवे इटावा के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरेश कुमार ने कहा, निरीक्षण के बाद, यह पाया गया कि ट्रेन के पार्सल कोच में माल की ओवरलोडिंग की समस्या थी, जिसके कारण ट्रेन के चलने में दिक्कत आई। अतिरिक्त सामान को हटाकर इस परेशानी को ठीक किया गया।
ट्रेन के रुकने के दौरान बच्चों सहित यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS