पटरियों के मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेन की आवाजाही में देरी: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटरी पर चल रहे अपग्रेडेशन कार्य की वजह से ट्रेनें देर हो रही हैं।

पीयूष गोयल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटरी पर चल रहे अपग्रेडेशन कार्य की वजह से ट्रेनें देर हो रही हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पटरियों के मरम्मत कार्य की वजह से ट्रेन की आवाजाही में देरी: पीयूष गोयल

हाल के दिनों में ज़्यादातर रेल-गाड़ियों की आवाजाही में देरी हो रही है। जिसे देखते हुए मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बयान जारी किया है।

Advertisment

सभी बड़े रेल स्टेशनों पर केंद्रीय मंत्री का एक बयान दिखाया जा रहा है जिसमें पीयूष गोयल सभी यात्रियों से सहयोग की अपील करते दिख रहे हैं।

पीयूष गोयल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पटरी पर चल रहे अपग्रेडेशन कार्य की वजह से ट्रेनें देर हो रही हैं। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

इस बारे में उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।

ट्वीटर पर पीयूष गोयल ने लिखा, 'यात्री सुरक्षा के लिए पटरी उन्नयन का कार्य मिशन मोड में चल रहा है। इसी वजह से यात्रा में देरी हो रही है लेकिन इसके फलस्वरूप पिछले साल से दुर्घटनाओं में अभूतपूर्व कमी आयी है।'

आगे उन्होंने लिखा, 'हम यात्रियों की परेशानियों को समझते हैं। सुरक्षा के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हम सहयोग की उम्मीद करते हैं।'

और पढ़ें- सीएम नीतीश के स्पेशल स्टेटस की मांग पर तेजस्वी का तंज

Source : News Nation Bureau

track upgradation work Railway Piyush Goyal Train delays
Advertisment