देश की पहली बिना इंजन की Train 18 लांच, जानें क्या है खासियत

यह एक हाईटेक, ऊर्जा-कुशल, खुद से चलनेवाला या बिना इंजन के चलनेवाली ट्रेन है. लोहानी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद सफेद और ब्लू रंग के इन ट्रेन ने इंटेग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में कुछ यार्ड का सफर तय किया.

यह एक हाईटेक, ऊर्जा-कुशल, खुद से चलनेवाला या बिना इंजन के चलनेवाली ट्रेन है. लोहानी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद सफेद और ब्लू रंग के इन ट्रेन ने इंटेग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में कुछ यार्ड का सफर तय किया.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
देश की पहली बिना इंजन की Train 18 लांच, जानें क्या है खासियत

Train 18 (फोटो साभार: ANI)

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने सोमवार को देश की पहली बिना इंजन की ट्रेन 'Train 18' लांच की है. यह आज चैन्नई के Integral Coach Factory में लॉन्च की गई. इसे स्वदेशी प्रौद्योगिकी से 100 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है. यह एक हाईटेक, ऊर्जा-कुशल, खुद से चलनेवाला या बिना इंजन के चलनेवाली ट्रेन है. लोहानी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद सफेद और ब्लू रंग के इन ट्रेन ने इंटेग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में कुछ यार्ड का सफर तय किया. अधिकारियों का कहना है कि भारत की पहली ट्रेन सेट - ट्रेन 18 भारतीय रेल का गेम-चेंजर साबित होगी.

Advertisment

इस ट्रेन को विकसित करने में जितनी लागत लगती है, स्वदेशी तकनीक से इसे उससे आधी लागत में तय किया गया है. आईसीएफ के महाप्रबंधक एस. मनी ने पहले बातचीत में कहा था कि, 'इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं और इसके यात्रियों को ढोने की क्षमता भी उतनी ही है, जितनी 16 डिब्बों के अन्य ट्रेन में होती है. लेकिन इसमें इंजन नहीं है. यह 15-20 फीसदी ऊर्जा कुशल है और कम कार्बन फुटप्रिंट छोड़ता है.' साथ ही यह ट्रेन शताब्दी के मुकाबले यह 15 फीसदी अधिक तेज है.

और पढ़ें: Facebook ने हटाए ईरान से जुड़े 82 एकाउंट्स, कहा- फैला रहे थे गलत जानकारी

अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन को महज 18 महीनों में ही विकसित कर लिया गया, जबकि उद्योग का मानदंड 3-4 सालों का है.

इसमें सभी डिब्बों में आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट्स (जिससे यात्री आपातकाल में ट्रेन के क्रू से बात कर सकें) दिया गया है, साथ ही सीसीटीवी लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षित सफर हो. आईसीएफ ऐसे छह ट्रेन सेट को जल्द ही उतारने वाली है.

Source : IANS

Train 18 train 18 route Train 18 trail Train 18 india Chennai Integral Coach Factory advanced indian rails
Advertisment