कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा, 12 लोगों की मौके पर मौत

कर्नाटक के तुमकुरु में कुनिगल के निकट शुक्रवार की तड़के दो कारों के बीच टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

कर्नाटक के तुमकुरु में कुनिगल के निकट शुक्रवार की तड़के दो कारों के बीच टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
road accident

road accident( Photo Credit : (फोटो- न्यूज स्टेट))

कर्नाटक के तुमकुरु में कुनिगल के निकट शुक्रवार की तड़के दो कारों के बीच टक्कर में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. हादसे में मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि 13 में से 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चे की मौत अस्पताल में हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में 10 लोग तमिलनाडु और तीन बेंगलुरु के थे. सभी तीर्थयात्री थे जोकि कर्नाटक के धर्मस्थल जा थे.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. तुमकुरू पुलिस अधीक्षक (एसपी) के वी कृष्णा ने बताया, '13 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना मध्यरात्रि के बाद हुई. एक कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी कार उससे टकरा गई.' पुलिस को क्षतिग्रस्त वाहनों से शव निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.

Source : News Nation Bureau

Road Accident Karnataka Accident Tragic accident
Advertisment