अब 15 दिनों तक कोई चालान नहीं काटेगी ट्रैफिक पुलिस, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

बताया जा रहा है कि चालान काटने वाली इलेक्ट्रोनिक चालान मशीन (ईसीएम) जमा करा ली गई हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वो ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ-साथ लोगों को जागरुक करने का काम करे.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अब 15 दिनों तक कोई चालान नहीं काटेगी ट्रैफिक पुलिस, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

जब से ट्रैफिक के नए नियम लागू हुए हैं, तभी से जगह-जगह से काफी मात्रा में चालान काटे जाने की खबर सामने आ रही है. चालान काटे जाने की सबसे ज्यादा खबरे दिल्ली से सटे गुरुग्राम से आई हैं जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस अब बैकफुट पर आ गई है. ऐसे में बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस अब 15 दिनों तक दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालान नहीं काटेगी. साथ में बताया जा रहा है कि इन 15 दिनों तक ट्रैफिक पुलिस जागरुकता अभियान चलएगी और लोगों को जागरूक करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, नाराज शख्स ने बीच सड़क बाइक में लगा दी आग

खबरों की मानें तो ये जागरुकता अभियान गुरुग्राम में चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि चालान काटने वाली इलेक्ट्रोनिक चालान मशीन (ईसीएम) जमा करा ली गई हैं. साथ ही ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वो ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ-साथ लोगों को जागरुक करने का काम करे.

यह भी पढ़ें: हेलमेट नहीं पहनने पर जनता से 1000 रुपए का चालान और यहां मंत्री साहब से 200 रुपए

क्यों जारी किए गए हैं ये निर्देश?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रैफिर पुलिस को ये निर्देश हरियाणा में होने वाले चुनावों को देखते हुए दिया गया है. दरअसल 1 सितंबर से लागू हुए मोटर व्हीकल एक्ट से लोग काफी नाराज है. एक्ट के लागू होने के 6 दिनों के अंदर कई जगहों से बड़ी तादाद में चालान काटे जाने की खबरें आ चुकी है. गुरुग्राम में ही कहीं पर 23 हजार का तो कहीं पर 59 हजार का चालान काटे जाने की खबर भी आ चुकी है जिससे जनता में काफी गुस्सा है. ऐसे में माना जा रहा है कि लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि 15 दिनों तक वो कोई चालान न काटें

यह भी पढ़ेंदेश की तकदीर बदलने वाले ऐतिहासिक फैसलों के नाम रहे मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन

Motor Vehicle Act challan Traffic Rule Traffic Police delhi-traffic
      
Advertisment