Advertisment

कुबेरेश्वर में रुद्राक्ष पाने उमड़ी भीड़, भगदड़ की स्थिति

कुबेरेश्वर में रुद्राक्ष पाने उमड़ी भीड़, भगदड़ की स्थिति

author-image
IANS
New Update
Traffic jam

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है, इसके चलते इंदौर-भोपाल मार्ग पर जाम की स्थिति है तो वही भगदड़ के हालात भी बने।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से रुद्राक्ष महोत्सव की शुरूआत हुई है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लाखों लोग यहां पहुंचे हैं। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं में से हर कोई रुद्राक्ष हासिल करना चाहते हैं और इसी के चलते भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई। यहां नासिक से आई एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह मौके पर ही गिर पड़ी।

बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भोपाल-इंदौर मार्ग पर कई किलोमीटर का जाम भी लग गया, जिसके चलते आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती तो है ही, साथ में अनेक लोग व्यवस्थाएं संभालने में लगे हुए हैं। मगर बहुत अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण इस स्थिति अनियंत्रित हो रही है।

बताया गया है कि नेपाल से लाखों की संख्या में रुद्राक्ष मंगाए गए हैं, वितरण के लिए काउंटर बनाए गए, उसके बाद वितरण व्यवस्था में बदलाव किया गया। रुद्राक्ष पाने की चाहत का ही नतीजा है कि भीड़ अनियंत्रित हो रही है, लोग किसी भी स्थिति में रुद्राक्ष चाहते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment