logo-image

जम्मू-कश्मीरः पत्थरबाजों ने पर्यटकों को बनाया निशाना, एक पर्यटक की मौत

राज्य के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मृतक के परिजन से मिलने पहुंची और परिजनों को सांत्वना दिया।

Updated on: 08 May 2018, 12:24 AM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने पर्यटक बस को बनाया निशाना
  • चेन्नई के एक पर्यटक की मौत, पीड़ित के परिजनों से मिलने पहुंची CM 

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में हुए पत्थरबाजी में एक पर्यटक की मौत हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मृतक के परिजन से मिलने पहुंची और परिजनों को सांत्वना दिया।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग नारबल में श्रीनगर-गुलमर्ग रोड पर पत्थरबाजी कर रहे थे। पत्थरबाजों ने पर्यटकों से भरे एक गाड़ी को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

इस दौरान बस में सवार चेन्नई के आर थिरुमानी घायल हो गए और बाद में उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ेंः शोपियां में 5 नागरिकों की मौत के खिलाफ अलगाववादियों ने श्रीनगर में बुलाया बंद

बता दें कि हाल ही में पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया था। पत्थरबाजों ने शोपियां जिले में दो मई को एक स्कूल बस पर पथराव किया था इसमें दो छात्र घायल हो गए थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें