कोरोना वायरस (Coron Virus) के पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को शाम आठ बजे देश को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें, नहीं तो देश बहुत ही पीछे चला जाएगा. पीएम मोदी देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसके बाद तो जैसे पूरे देश में अफरा तफरी वाला माहौल बन गया. किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करना है और कैसे करना है.
यह भी पढ़ें ः धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस खिलाड़ी ने कही बड़ी बात
मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर हम 21 दिन तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (lockdown) का पालन नहीं करेंगे तो, हम 21 साल पीछे धकेल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये समय कदम-कदम पर संयम बरतने का है. आपको याद रखना है कि जान है जहान है. ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है. जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है,अपना वचन निभाना है. पीएम ने आगे कहा, 'अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज,पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी. लेकिन हम आज आपके लिए कुछ ऐसी जानकारियां लेकर आए हैं, जो आपके मन में चल रही होंगी. मोदी के भाषण के मायने क्या हैं और आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है. यह भी आपको यहां मिलेंगी. इसलिए इसे ध्यान से पढ़िए और सुरक्षित रहिए.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Update : BCCI मई में भी आईपीएल के लिए तैयार, जानें नया क्या हुआ
लॉक डाउन से जुड़ी जानकारी
सवाल- देश में कितने दिन का लॉक डाउन है?
जवाब- 21 दिन
सवाल- क्या देश में कर्फ्यू लगा है?
जवाब- नहीं लेकिन कर्फ्यू जैसे हालात हैं।
सवाल- क्या बाहर निकलने पर कार्रवाई हो सकती है?
जवाब- हां
सवाल- लॉक डाउन से किसे छूट?
जवाब- इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी
सवाल- क्या राशन की दुकानें खुली रहेंगी?
जवाब- हां
सवाल- क्या सब्जियों की दुकानें खुलेंगी?
जवाब- हां
सवाल- क्या दूध मिल पाएगा?
जवाब- हां
सवाल- क्या दवा की दुकानें खुलेंगी?
जवाब- हां, दवा दुकानें बंद नहीं होंगी
सवाल- क्या बैंक बंद रहेंगे?
जवाब- बैंकों की कुछ शाखाएं खुली रहेंगी
सवाल- क्या एटीएम बंद रहेंगे?
जवाब- नहीं, सभी एटीएम खुले रहेंगे
सवाल- क्या दफ्तर खुले रहेंगे?
जवाब- नहीं, 14 अप्रैल तक सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे
सवाल- क्या गांव भी लॉक डाउन रहेंगे?
जवाब- हर गांव, हर कस्बा, हर जिला बंद रहेगा
सवाल- लॉक डाउन 21 दिन का क्यों?
जवाब- संक्रमण रोकने के लिए बेहद जरूरी
सवाल- सब कुछ लॉक डाउन कितना जरूरी?
जवाब- 1 संक्रमित व्यक्ति सैकड़ों को संक्रमित कर सकता है
सवाल- नवरात्रि में मंदिर-पूजा स्थल खुले रहेंगे?
जवाब- सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
Source : News Nation Bureau