/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/13/lav-agarwal-68.jpg)
लव अग्रवाल( Photo Credit : ANI)
भारत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 796 मामले सामने आए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हुई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिवलव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 9152 पहुंच गई है.
सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, 'पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल पॉजिटिव की संख्या 9152 पहुंच गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है वहीं 141 लोग ठीक हो चुके हैं.
#WATCH Live from Delhi - Union Ministry of Health & Family Welfare briefing on #COVID19 situation. (13th April 2020) https://t.co/ojCuCMeHYI
— ANI (@ANI) April 13, 2020
अबतक 857 मरीज ठीक हो चुके हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अबतक कुल 857 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 308 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:Coronavirus: दिल्ली की सभी थोक मंडी में लागू होंगे Odd-Even : गोपाल राय
कोरोना के 2,06,212 टेस्ट किए हैं
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि कल तक हमने कोविद-19 (COVID-19) के लिए 2,06,212 टेस्ट किए हैं, हमारे पास अभी अगले 6 सप्ताह के लिए टेस्टिंग का स्टॉक है.
इसके साथ ही रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि चीन से कोरोना किट की पहली खेप 15 अप्रैल को भारत आएगी.
और पढ़ें:दक्षिण कोरिया इस सप्ताह कोरोना वायरस जांच किट की खेप अमेरिका रवाना करेगा
ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं
वहीं गृहमंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, 'सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो. ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है.
Coronavirus: दिल्ली की सभी थोक मंडी में लागू होंगे Odd-Even : गोपाल राय
Source : News Nation Bureau