logo-image

भारत के 274 जिले कोरोना वायरस की चपेट में, अब तक 3374 केस, 267 लोग हुए ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) के कुल केस 3374 हो गए है. जबकि 79 लोग की जिंदगी कोरोना ने निगल लिया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कुल 472 नए केस सामने आए हैं.

Updated on: 05 Apr 2020, 04:44 PM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) के कुल केस 3374 हो गए है. जबकि 79 लोग की जिंदगी कोरोना ने निगल लिया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कुल 472 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ( Lav Aggarwal) ने इसकी जानकारी दी.

रविवार को अपने तय समय पर मीडिया को संबोधित करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, 'देश भर में 274 जिले आज तक कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं. अब तक कुल 3374 कोविद-19 (COVID19) मामले सामने आए हैं. कल से 472 नए मामले सामने आए हैं. कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है. कल से 11 मौतें भी हुई हैं. जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं.'

इसे भी पढ़ें:मां की तेरहवीं में शामिल होने दुबई से आया, 10 लोगों को हुआ कोरोना

तबलीगी जमात की वजह से बढ़ गए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के मामले वर्तमान में 4.1 दिन में दोगुने हो गए हैं, अगर तबलीगी जमात का मामला नहीं होता तो दोगुने होने में 7.4 दिन का समय लगता.

सारे राज्य प्रभावित तरीक से लागू कर रहे हैं लॉकडाउन

वहीं गृहमंत्रालय के संयुक्त सचिव सलिला श्रीवास्तव ने बताया, 'राज्य सरकारें लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है.'

और पढ़ें:तबलीगी जमात से जुड़ी महिला पाई गई कोरोना वायरस से संक्रमित

शिविर और आश्रय पूरे भारत में स्थापित किए जा रहे हैं

उन्होंने आगे बताया, '27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं . 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं. 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है. 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं.'

75 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है

गृहमंत्रालय ने बताया, '75 लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. 13.6 लाख श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं और उद्योग द्वारा आश्रय और भोजन प्रदान किया जा रहा है.'