logo-image

बिहार टॉपर घोटाला: BSEB के पूर्व चेयरमैन समेत 8 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

बिहार के पिछले साल के टॉपर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने नया केस दर्ज किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के चार स्कूलों के प्रिंसिपल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर मामला दर्ज किया है।

Updated on: 02 Jun 2017, 12:41 PM

highlights

  • बिहार के पिछले साल के टॉपर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने नया केस दर्ज किया है
  • प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार के चार स्कूलों के प्रिंसिपल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर मामला दर्ज किया है

New Delhi:

बिहार के पिछले साल के टॉपर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने नया केस दर्ज किया है। 

जांच एजेंसी ने इस मामले में बिहार बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और चार प्रिंसपल समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने बिहार पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए एफआईआर और मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है।

पिछले साल जून में सामने आए इस घोटाले ने बिहार को हिलाकर रख दिया था। पिछले साल की टॉपर रुबी रॉय के कुछ आसान सवालों का जवाब नहीं देने के बाद इस मामले का भंडाफोड़ हुआ था। बाद में राज्य सरकार ने इस मामले में विशेष जांच दल का गठन किया था।

और पढ़ें: बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, स्नातक की परीक्षा में खुल्लम-खुल्ला नकल

पिछले साल सामने आए इस टॉपर घोटाले में पैसे लेकर छात्र और छात्राओं को टॉपर बनाने का आरोप है। पिछले साल सामने आए इस घोटाले में बच्चा राय के कॉलेज के करीब 350 से अधिक छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया था। बच्चा राय इस घोटाले का मास्टर माइंड है।

घोटाला सामने आने के बाद बच्चा राय के कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया था।

और पढ़ें: अब बिहार आर्ट्स टॉपर पर उठ रहे सवाल, परिणाम आने के बाद से ही लापता है छात्र