New Update
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब खबर है कि नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट के पांच जस्टिस की पीठ ने सर्वसम्मिति से एक जांच समिति द्वारा नवाज शरीफ के परिवार की संपत्ति को आय से कई गुना अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया। कोर्ट ने मरियम नवाज (शरीफ की बेटी), कप्तान मुहम्मद सफदर (मरियम के पति), हसन और हुसैन नवाज (प्रधानमंत्री शरीफ के बेटों) के साथ-साथ प्रधानमंत्री शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार-रोधी मामले दर्ज कराने की सिफारिश की है।
Source : News Nation Bureau