logo-image

नायडू की शपथ, अंसारी के बयान पर क्या है प्रतिक्रिया, योगी ने किसपर गिराई गाज, पढ़ें 8 बड़ी खबर

नव निर्वाचित उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को अपने पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वेंकैया नायडू राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Updated on: 11 Aug 2017, 07:07 AM

नई दिल्ली:

नव निर्वाचित उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को अपने पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वेंकैया नायडू राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वेंकैया नायडू शपथ राष्ट्रपति भवन जाएंगे और वहां पर उन्हें उप-राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण करने के बाद वो संसद भवन जाएंगे भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के सभापति होते हैं और शुक्रवार को वो सदन की कार्रवाई में राज्यसभा के सभापति के तौर पर सदन की कार्रवाई में हिस्सा भी लेंगे।

हामिद अंसारी (फोटो-PTI)
हामिद अंसारी (फोटो-PTI)

हामिद अंसारी के मुस्लिमों में बेचैनी वाले बयान पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। हामिद अंसारी के उत्तराधिकारी चुने गए एम. वेंकैया नायडू ने अंसारी का नाम लिए बगैर कहा कि अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना होने की बात राजनीति से प्रेरित है। नायडू ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह राजनीतिक दुष्प्रचार है। पूरी दुनिया से तुलना कर लीजिए, भारत में अल्पसंख्यक सर्वाधिक सुरक्षित हैं और उन्हें उनका अधिकार मिल रहा है।'

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (फाइल फोटो)
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार से सुनवाई शुरू हो रही है। दोपहर दो बजे जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर की विशेष बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 में आये फैसले के बाद, पिछले करीब सात साल से ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

शरद यादव (फोटो-PTI)
शरद यादव (फोटो-PTI)

बिहार में महागठबंधन टूटने से नाराज चल रहे जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शरद यादव के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव का भरपूर साथ मिल रहा है। वहीं जेडीयू शरद यादव के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है। जेडीयू महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने कहा, 'शरद यादव पार्टी लाइन का उल्लंघन न करें और पार्टी के मंच पर अपनी बात कहें।' शरद यादव ने कहा 'एक सरकारी जनता दल है, जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, एक जनता का जनता दल है, जिसके साथ बिहार की जनता है।'

वित्त मंत्री अरुण जेटली  (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तान में नवाज शरीफ के खिलाफ कार्रवाई के बाद भारत में भी इस मामले की जांच को लेकर बड़े पैमाने पर मांग उठने लगी है। इस बीच केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है पाकिस्तान के पैटर्न पर भारत में कार्रवाई नहीं होगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में कहा, 'हमारे पास कानून है। हमारे पास पड़ोसी देश जैसा सिस्टम नहीं है, जहां पहले किसी को पद हटाया जाता है और फिर ट्रायल होता है।'

परमाणु हथियार रखने के लिए पाकिस्तान ने बनाया अंडरग्राउंड कॉम्पलेक्स
परमाणु हथियार रखने के लिए पाकिस्तान ने बनाया अंडरग्राउंड कॉम्पलेक्स

भारत को परमाणु हथियार की याद दिलाकर कई बार धमकी दे चुके पाकिस्तान ने परमाणु हथियार रखने के लिए ब्लूचिस्तान में अंडरग्राउंड कॉम्पलेक्स बनाया है। अमेरिका की गैरसरकारी संस्था इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में एक भूमिगत (अंडरग्राउंड) परिसर का इस्तेमाल एक बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु हथियारों का भंडारण करने के लिए किया जा सकता है।'

बक्सर जिले के डीएम ने की खुदकुशी (फाइल फोटो)
बक्सर जिले के डीएम ने की खुदकुशी (फाइल फोटो)

बिहार के बक्सर जिले के डीएम (जिला मजिस्ट्रेट) ने गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली है। गुरुवार शाम को पुलिस को यह जानकारी मिली है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक जीआरपी पुलिस थाने से करीब 1 किमी दूर बक्सर जिले के डीएम मुकेश पांडे का शव बरामद हुआ। शव से मिले आईडेंटिटी कार्ड से शव की शिनाख्त हो सकी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर यह पता चल रहा है कि आईएएस अधिकारी खुदकुशी करने के मकसद से ही दिल्ली आया था। पुलिस को मृतक के एक करीबी ने इस बात की जानकारी दी थी।

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

प्रशासनिक कामों में लापरवाही से नाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा, जिन्हें निलंबित किया गया है उसमें एसडीएम और एसओ समेत कई डॉक्टर व इंजीनियर शामिल हैं।'