New Update
गौरी लंकेश (फाइल फोटो)
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद सियासती माहौल गर्म है। लंकेश को नजदीक से तीन गोलियां मारी गई। जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गौरी लंकेश की मृत्यु के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। फुटेज में संदिग्ध ने हेलमेट पहने हुआ है। उनके भाई ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। सीबीआई जांच कराने के सवाल पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा,' मैने यह फैसला DGP पर छोड़ा हुआ है, वो इसके लिए गृहमंत्री से मिलें और जो उचित हो वो करें।'
Advertisment
Source : News Nation Bureau