बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन से गायब रहने को लेकर पार्टी सांसदों को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी जो करना है कर लीजिये लेकिन 2019 में मैं देंखूंगा।
31 जुलाई को संसद से गायब रहने के कारण सरकार को राज्यसभा में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। जिससे सरकार की किरकिरी हुई थी। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के लिए सत्ता पक्ष के सांसदों के कम होने के कारण विपक्ष ने अपना प्रस्ताव पारित करवा लिया था।
Source : News Nation Bureau