गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भरोसा जताया है कि वह मंगलवार के राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे। पटेल को पांचवीं बार राज्यसभा सदस्य चुने जाने के लिए 45 प्राथमिक मतों की जरूरत है। पटेल ने कहा, '44 विधायकों के अलावा हमें जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और (बागी नेता) शंकरसिंह वाघेला का समर्थन प्राप्त है। मैंने शरद पवार से बात की है और उन्होंने कांग्रेस की हर मदद करने का वादा किया है।' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau