Top 5 News, 22 June: आज विश्व कप में दो बड़े मुकाबले हैं. पहला मुकाबला इंडिया और अफगानिस्तान के बीच होना है. वहीं दूसरा मुकाबला वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. चाइना ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर खुले तौर पर पाकिस्तान का सपोर्ट किया है. पीएम नरेंद्र मोदी G-20 Summit में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे जापान. सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाने का सही समय. जानिए किसकी शादी में खूब नाचती हुई दिखाई दी कैटरीना कैफ.
#1- IND VS AFG: अफगानिस्तान को हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया
England में खेले जा रहे World Cup 2019 में आज इंडिया अपना पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा. यह मुकाबला साउथम्पटन में खेला जाएगा.
+World Cup: अजेय न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगा वेस्टइंडीज, लगातार 3 मैच हार चुके हैं कैरेबियंस
वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप के एक अहम मैच में शनिवार को यहां न्यूजीलैंड का सामना करेगी.
#2- एक बार फिर FATF में ब्लैक लिस्ट होने से चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को बचाया, जानें कैसे
चीन (China) ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) का सपोर्ट किया है. जहां भारत फायनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने पर जोर डाल रहा है तो वहीं चीन ने उसे ब्लैक लिस्ट से बचा लिया है.
#3-पीएम नरेंद्र मोदी G-20 Summit में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे जापान, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने दूसरे कार्यकाल के दूसरे दौरे पर जापान के ओसाका जाएंगे. वह 27 से 29 जून तक जी-20 समिट (G20 Summit) में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी (PM Modi) के समिट में हिस्सा लेने की जानकारी दी है.
#4-सभी वस्तुओं को GST के दायरे में लाने का सही समय, CII का बड़ा बयान
उद्योग जगत ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी परिषद (GST Council) के लिए अप्रत्यक्ष कर का दायरा बढ़ाने और सभी क्षेत्रों को इसके अंतर्गत लाने और कर स्लैब को युक्तिसंगत बनाने का सही समय है.
#5-कैटरीना कैफ ने शादी में किया 'शीला की जवानी' पर स्टेज तोड़ डांस, यहां देखें Viral Video
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म भारत की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के व्यवसायी भाइयों की शादी में नजर आई थीं. पढ़िए पूरी खबर-
HIGHLIGHTS
- आज वर्ल्ड कप में हैं दो मैच, भारत भिड़ेगा अफगानिस्तान से.
- चाइना ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर दिया पाकिस्तान का साथ.
- कैटरीना कैफ ने किया इस शादी में जोरदार डांस, देखिए Video.
Source : News Nation Bureau