logo-image

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले शाह और अब तक की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा के वृन्दावन स्थित केशव धाम में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक में शिरकत करेंगे।

Updated on: 02 Sep 2017, 01:11 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा के वृन्दावन स्थित केशव धाम में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की समन्वय बैठक में शिरकत करेंगे।मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी इस बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले शुक्रवार देर रात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। 

चेयरमैन नंदन नीलेकणी इंफ़ोसिस के लिए बिना सैलेरी के करेंगे काम
चेयरमैन नंदन नीलेकणी इंफ़ोसिस के लिए बिना सैलेरी के करेंगे काम

इंफोसिस के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और ग़ैर स्वतंत्र निदेशक नंदन नीलेकणी अपने नए कार्यकाल के लिए कंपनी से सैलेरी नहीं लेंगे। सह संस्थापक और पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन नीलेकणी का इस कंपनी में 0.93 प्रतिशत शेयर धारक हैं।

गोरखपुर हादसा: फरार आरोपी डॉ कफील को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ़्तार
गोरखपुर हादसा: फरार आरोपी डॉ कफील को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ़्तार

बीआरडी (बाबा राघव दास) मेडिकल कॉलेज में 10/11 आगस्त को ऑक्सीजन की कमी से 33 से ज़्यादा बच्चों की मौत के मामले में एइएस वार्ड के इंचार्ज डॉ कफ़ील को शनिवार सुबह एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ़्तार कर लिया है।

बोफोर्स मामला: यूपीए सरकार ने नहीं दी विशेष याचिका दायर करने की छूट- सीबीआई
बोफोर्स मामला: यूपीए सरकार ने नहीं दी विशेष याचिका दायर करने की छूट- सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बोफोर्स मामले पर सरकार से कहा है कि वह 2005 के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील नहीं कर सकतीं जिसमें हिंदुजा बंधु को बरी कर दिया गया था। सीबीआई ने कहा यूपीए सरकार ने ऐसा करने की अनुमति नहीं दी थी।

हरियाणाः सोनीपत ITI की लैब में चली गोली, एक छात्र घायल
हरियाणाः सोनीपत ITI की लैब में चली गोली, एक छात्र घायल

हरियाणा के सोनीपत में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) की एक कक्षा में एक छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मार दी। सोनीपत के पुलिस उपाधीक्षक की माने तो दोनों छात्रों की उम्र 16-17 साल है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने देसी पिस्तौल अपने बैग में छुपा कर लाया था। वीडियो में दिख रहा है कि कई छात्र एक साथ खड़े हैं जिसमें से अचानक एक ने दूसरे को गोली मार दी।

जम्मू कश्मीरः कुलगाम में एनकाउंटर जारी एक आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीरः कुलगाम में एनकाउंटर जारी एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में ढेर आतंकी लेफ्टिनेंट उमर फयाज को मारने में शामिल था। आतंकियों ने इस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

बिहार: शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, परीक्षा में नकल की तस्वीर वायरल
बिहार: शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, परीक्षा में नकल की तस्वीर वायरल

आर के वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी (वीकेएसयू) से मान्यता प्राप्त वीर कुंवर सिंह कॉलेज में शुक्रवार को एक बार फिर बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती दिखाई दे रही है। बिहार में बोर्ड परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का विवाद अभी थमा भी नहीं हुआ कि वीकेएसयू में बीए सेकंड ईयर के बच्चों की परीक्षा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का केस दर्ज
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का केस दर्ज

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने 185.79 करोड़ रुपये के हेरफेर के आरोप में मामला दर्ज किया है।

डोनाल्ड ट्रंप भारत में नए अमेरिकी राजदूत के लिए केनिथ जस्टर का नाम करेंगे नॉमिनेट
डोनाल्ड ट्रंप भारत में नए अमेरिकी राजदूत के लिए केनिथ जस्टर का नाम करेंगे नॉमिनेट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केनिथ जस्टर को भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर नामांकित करने का फैसला किया है। इसी साल जून में व्हाइट हाउस ने कहा था कि 62 साल के जस्टर भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे। जस्टर भारतीय मामलों के जानकार माने जाते हैं।

सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत सात रुपये बढ़ी, एटीएफ के दाम भी बढ़े
सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत सात रुपये बढ़ी, एटीएफ के दाम भी बढ़े

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर सात रुपये बढ़ा दी है। यह निर्णय घरेलू गैस की कीमतों में प्रति माह वृद्धि कर सब्सिडी समाप्त करने के निर्णय के हिस्से के रूप में लिया गया है।