logo-image

पाकिस्तानी जासूस का खुलासा से लेकर रोहिंग्या मुस्लिम पर बयान देकर फंसे वरुण गांधी तक, पढ़ें अभी तक की 10 बड़ी खबरें

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने देश की खुफिया एजेंसी पर आतंकियों को 'पनाह' देने का आरोप लगाते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अपील दायर कर जांच की मांग की है।

Updated on: 26 Sep 2017, 08:30 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर से सटे सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) और आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मंगलवार दोपहर 1 बजे बैट के साथ 7-8 आतंकियों ने भारतीय पोस्ट पर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। 

पाकिस्तानी रेंजर्स ने केरन के कुपवाड़ा इलाके में भारतीय जवानों पर गोलीबारी करते हुए घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सेना ने इस पूरी मुहिम को नाकाम कर दिया।

पाकिस्तानी जासूस ने देश की खुफिया एजेंसी पर लगाया आतंकियों को पनाह देने का आरोप (फाइल फोटो)
पाकिस्तानी जासूस ने देश की खुफिया एजेंसी पर लगाया आतंकियों को पनाह देने का आरोप (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने देश की खुफिया एजेंसी पर आतंकियों को 'पनाह' देने का आरोप लगाते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अपील दायर कर जांच की मांग की है।
आईबी के असिस्टेंट सब इंसपेक्टर मलिक मुख्तार अहमद शाहजाद ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है।

जम्मू कश्मीर के केरन में पाकिस्तानी बैट के जवानों की घुसपैठ नाकाम
जम्मू कश्मीर के केरन में पाकिस्तानी बैट के जवानों की घुसपैठ नाकाम

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मंगलवार दोपहर 1 बजे बैट के साथ 7-8 आतंकियों ने भारतीय पोस्ट पर हमला किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया।

निर्मला सीतारमण और अमेरिका रक्षा मंत्री (फोटो- ट्वीटर)
निर्मला सीतारमण और अमेरिका रक्षा मंत्री (फोटो- ट्वीटर)

भारतीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की तैनाती से साफ इनकार कर दिया है। भारत ने शांति और स्थिरता की बहाली के लिए अमेरिका के साथ मिलकर आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, 'अफगानिस्तान में भारतीय सैनिक नहीं होंगे।' इस दौरान उनके साथ मैटिस भी थे।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी (फोटो ANI)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी (फोटो ANI)

शनिवार को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में लाठीचार्ज और हिंसा के बाद मंगलवार को मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है।
बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया, 'इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस वी के दीक्षित की नेतृत्व में जांच कमेटी बनाई गई है। समिति की सिफारिशों पर कार्रवाई की जाएगी।'

गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत (फाइल फोटो)
गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत (फाइल फोटो)

दिल्ली हाईकोर्ट से गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। हनीप्रीत ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
हनीप्रीत के वकील ने हाईकोर्ट में दलील दी कि उन्हें जान को खतरा है। खुद हरियाणा के डीजीपी कह चुके है। उन्हें तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दी जाए।'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद वरुण गांधी
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद वरुण गांधी

म्यांमार में हिंसा के बाद भारत आए रोहिंग्या मुस्लिमों के प्रति सहानुभूति भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी को भारी पड़ सकता है। केंद्र सरकार और पार्टी ने वरुण के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि देश हित में सोचने वाला इस तरह की बात नहीं करेगा।
वरुण ने कहा, 'हमें म्यांमारी रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण जरूर देनी चाहिए, लेकिन इससे पहले वैध सुरक्षा चिंताओं का आकलन भी करना चाहिए। स्वभाविक रूप से अधिकांश शरणार्थी अपने घर लौटना चाहेंगे।'
बीजेपी सांसद ने कहा, 'आतिथ्य सत्कार और शरण देने की अपनी परंपरा का पालन करते हुए हमें शरण देना निश्चित रूप से जारी रखना चाहिए।'

लंदन के टावरहिल्स स्टेशन में विस्फोट (फाइल फोटो)
लंदन के टावरहिल्स स्टेशन में विस्फोट (फाइल फोटो)

लंदन के टावर हिल स्टेशन में विस्फोट की खबर है। मंगलवार को टावर हिल स्टेशन में कम तीव्रता वाले धमाके के बाद इस स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
जिस ट्रेन में यह धमाका हुआ है वह पूर्वी लंदन से इलिंग ब्रॉडवे जा रही थी। विस्फोट में करीब पांच लोगों के घायल होने की खबर है।

लालू यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
लालू यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को तीन और चार अक्टूबर को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इससे पहले भी सीबीआई दोनों को समन भेज चुका है, लेकिन दोनों पेश नहीं हुए थे।
सीबीआई दोनों नेताओं को इससे पहले दो बार समन भेज चुका है लेकिन दोनों बार वे पेश नहीं हुए हैं। मंगलवार को तेजस्वी ने सीबीआई के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था।

BHU में छात्राओं से छेड़छाड़ पर NHRC ने मांगा जवाब
BHU में छात्राओं से छेड़छाड़ पर NHRC ने मांगा जवाब

बनारस हिंदू विश्विद्धालय (बीएचयू) में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस बात को लेकर विश्विद्धालय प्रशासन से जवाब मांगा है।
आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इस बात का स्वतः संज्ञान लिया है। मानवाधिकार आयोग ने विश्विद्धालय प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर जवाब मांगा है।

Nokia 8 और OnePlus 5
Nokia 8 और OnePlus 5

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 है जिसे कंपनी ने सबसे पहले लंदन में लॉन्च किया था।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखें तो Nokia 8 और OnePlus 5 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको दोनों फोन्स में तुलना कर बताएं कि कौन सा स्मार्टफोन आपको एक जैसे दाम में ज्यादा बेहतर फीचर्स देता है।