जापान ने मंगलवार को अपने उत्तरी द्वीप होकैडो में एक मिसाइल-डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। बता दें कि जापान के इसी क्षेत्र के ऊपर से उत्तर कोरिया ने हाल में मिसाइल दागा था। विदेशी मामलो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया से निपटने के लिए मिसाइल-डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। रक्षा मंत्री सुनौरी ओनोदेरा ने बताया, 'एक पैट्रियट अडवांस्ड कैपबिलटी-3 इंटरसेप्टर यूनिट (पीएसी-3) को दक्षिणी होकैडो के हाकोडेट बेस पर तैनात किया गया है।'
Source : News Nation Bureau