New Update
जापान ने तैनात किए मिसाइल-डिफेंस
जापान ने मंगलवार को अपने उत्तरी द्वीप होकैडो में एक मिसाइल-डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। बता दें कि जापान के इसी क्षेत्र के ऊपर से उत्तर कोरिया ने हाल में मिसाइल दागा था। विदेशी मामलो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर कोरिया से निपटने के लिए मिसाइल-डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। रक्षा मंत्री सुनौरी ओनोदेरा ने बताया, 'एक पैट्रियट अडवांस्ड कैपबिलटी-3 इंटरसेप्टर यूनिट (पीएसी-3) को दक्षिणी होकैडो के हाकोडेट बेस पर तैनात किया गया है।'
Source : News Nation Bureau
rahul gandhi
japan
Yuvraj Singh
Sachin tendulkar
Aung San Suu Kyi
Gujarat Assembly
Finance Minister Arun Jaitely
deploys missile