हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान, यहां पर सब शांति है, नहीं दूंगा इस्तीफा
गुरमीत सिंह के सजा के ऐलान के बाद हरियाणा में फैली हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने इस बात का ऐलान किया। इस्तीफे को लेकर खट्टर ने कहा, 'जो मांगता है वो मांगते रहे, हमने अपना काम अच्छी तरह से किया था।' उन्होंने कहा, 'राज्य की स्थिति के बारे में बात हो गई है।'