logo-image

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफे से इंकार और अब तक की 10 बड़ी खबरें

गुरमीत सिंह के सजा के ऐलान के बाद हरियाणा में फैली हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा नहीं देंगे।

Updated on: 30 Aug 2017, 01:22 PM

नई दिल्ली:

गुरमीत सिंह के सजा के ऐलान के बाद हरियाणा में फैली हिंसा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस्तीफा नहीं देंगे। दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने इस बात का ऐलान किया। इस्तीफे को लेकर खट्टर ने कहा, 'जो मांगता है वो मांगते रहे, हमने अपना काम अच्छी तरह से किया था।' उन्होंने कहा, 'राज्य की स्थिति के बारे में बात हो गई है।'

गर्भवती महिला के ऑपरेशन में भिड़े डॉक्टर्स, राजस्थान हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
गर्भवती महिला के ऑपरेशन में भिड़े डॉक्टर्स, राजस्थान हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

राजस्थान के जोधपुर में एक महिला का ऑपरेशन करते वक्त दो डॉक्टरों के आपस में लड़ने का वीडियो सामने आया है। इस दौरान दोनों एक दूसरे से बहस कर रहे हैं। हॉस्पिटल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दोनों डॉक्टर्स को वहीं से हटा दिया है।

मुंबई बारिशः 3 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, लोगों को घर में रहने की सलाह
मुंबई बारिशः 3 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, लोगों को घर में रहने की सलाह

चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मायानगरी मुंबई की तस्वीर बदरंग कर दी है। सड़कों, घरों और रेलवे ट्रैकों पर घुटने से ज्यादा पानी भरा हुआ है।आज भी बारिश के भारी आसार हैं। जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। गली मुहल्लहों में पानी भरा हुआ है। इस कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

हैरिकेन हार्वे: एक भारतीय छात्र की मौत, तूफान के दौरान हुआ था घायल
हैरिकेन हार्वे: एक भारतीय छात्र की मौत, तूफान के दौरान हुआ था घायल

अमेरिका के टेक्सस में हार्वे तूफान की चपेट में आने से घायल हुए 24 साल एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। टेक्सस ए एम यूनिवर्सिटी के छात्र निखिल भाटिया अपनी दोस्त शालिनी सिंह के साथ शनिवार को लेक ब्रायन में तैराकी करने गए थे। हैरिकेन हर्वे की चपेट में आने से दोनों ही गंभीर रुप से घायल हो गए थे।

यूएस ओपन 2017: रोजर फेडरर और राफेल नडाल दूसरे दौर में, टियाफोए ने जीता दिल
यूएस ओपन 2017: रोजर फेडरर और राफेल नडाल दूसरे दौर में, टियाफोए ने जीता दिल

पांच बार यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर साल ने चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, पुरुष सिंग्लस में अमेरिका के युवा खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफोए ने पहले दौर के मुकाबले में कड़ी टक्कर दी जिसकी वजह से फेडरर को पांच सेट खेलना पड़ा।

BRD हॉस्पिटल गोरखपुर में 2 दिन में 42 बच्चों की मौत
BRD हॉस्पिटल गोरखपुर में 2 दिन में 42 बच्चों की मौत

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में पिछले 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी। बच्चों की मौत को लेकर उन्होंने बताया, 'हॉस्पिटल में सात बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस के कारण हुई जबकि बाकी के बच्चों की मौत किसी अन्य कारण से हुए हैं।'

दिल्ली हाई कोर्ट ने SC-ST कर्मचारियों का प्रमोशन किया रद्द
दिल्ली हाई कोर्ट ने SC-ST कर्मचारियों का प्रमोशन किया रद्द

अनुसूचित जाति व जनजाति के कर्मचारियों को साल 1992 में पांच साल से अधिक प्रमोशन दिये जाने के सरकारी आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की खंडपीठ ने कार्मिक और प्रशासनिक विभाग (डीओपीटी) द्वारा 13 अगस्त 1997 को जारी किये गए आदेश को रद्द किया।

सुप्रीम कोर्ट ने RERA पर केंद्र की याचिका की मंजूर
सुप्रीम कोर्ट ने RERA पर केंद्र की याचिका की मंजूर

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की रियल एस्टेट रेग्युलेशन और डेवलपमेंट (रेरा) एक्ट के खिलाफ दायर विभिन्न याचिकाओं को सुनने की अपील स्वीकार कर ली है। यह याचिकाओं देश के विभिन्न हाईकोर्ट्स में लंबित है। यह याचिकाएं रेरा कानून की वैधता की जांच के लिए दायर की गई है।

IITs में देशभक्तिपूर्ण रॉक शो करवाने को लेकर ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
IITs में देशभक्तिपूर्ण रॉक शो करवाने को लेकर ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

देश के आईआईटी और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 'देशभक्तिपूर्ण रॉक शो' आयोजित करवाने को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।

शेयर बाज़ार में तेज़ी, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 9870 पार
शेयर बाज़ार में तेज़ी, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 9870 पार

बढ़िया ग्लोबल संकेतों से शेयर बाज़ार को बढ़त मिली और और सेंसेक्स सुबह 146 अंकों की तेज़ी के साथ 31,534.57 के स्तर पर खुला वहीं, निफ्टी भी 63 अंक ऊपर 9,877 के स्तर पर खुला। जबकि सुबह 10.25 करीब सेंसेक्स 232 अंक ऊपर 31620 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी भी लगभग इसी समय 78 अंक ऊपर 9,874.80 पर कारोबार करता देखा गया।