New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/02/94-44-americalasvegas01_5.jpg)
अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी
मेरिका के लास वेगास की में गोलीबारी में 20 लोगों की मौत की ख़बर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस हमले में करीब 24 लोग घायल हुए है। अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिकल स्ट्रिप पर हुई इस गोलीबारी का पुलिस जवाब दे रही है। हमले में घायल लोगों को लास वेगास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया है कि हमले में करीब 24 घायल है जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।
Source : News Nation Bureau