logo-image

माया कोडनानी के पक्ष में शाह की गवाही और अब तक की 10 बड़ी खबरें

गुजरात में 2002 में हुए गोधरा दंगों को लेकर अहमदाबाद की स्पेशल एसआईटी कोर्ट में चल रहे नरोदा गाम मामले में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह माया कोडनानी के लिए गवाही दी है।

Updated on: 18 Sep 2017, 12:34 PM

नई दिल्ली:

गुजरात में 2002 में हुए गोधरा दंगों को लेकर अहमदाबाद की स्पेशल एसआईटी कोर्ट में चल रहे नरोदा गाम मामले में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह माया कोडनानी के लिए गवाही दी है। शाह ने कहा कि नरोदा दंगों के दौरान कोडनानी वहां मौजूद नहीं थीं। 

पंचकूला हिंसा: हरियाणा पुलिस ने गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को मोस्ट वांटेड की लिस
पंचकूला हिंसा: हरियाणा पुलिस ने गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को मोस्ट वांटेड की लिस

रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा के मामले में हरियाणा पुलिस ने 43 लोगों की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत और डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा का नाम शामिल है।

पलानीसामी को राहत, टीटीवी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता बर्खास्त
पलानीसामी को राहत, टीटीवी दिनाकरन गुट के 18 विधायकों की सदस्यता बर्खास्त

टीटीवी दिनाकरन के समर्थक 18 विधायकों को तमिलनाडु विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पलानीसामी के लिए राहत तो टीटीवी दिनाकरण के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। टीटीवी दिनाकरण और उनके गुट के 18 विधायक मुख्‍यमंत्री ई. पलानीस्‍वामी को हटाए जाने की मांग कर रहे थे। लेकिन इस मामले में आज सोमवार को विधानसभा स्पीकर पी धनपाल ने इन विधायकों को अयोग्‍य घोषित करार दे दिया है।

1965 की जंग के हीरो वायुसेना मार्शल अर्जन सिंह को 21 तोपों की सलामी के साथ दी गई अंतिम विदाई
1965 की जंग के हीरो वायुसेना मार्शल अर्जन सिंह को 21 तोपों की सलामी के साथ दी गई अंतिम विदाई

भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह को आज (सोमवार को) पूरे राजकीय सम्मान के साथ बरार स्क्वायर पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ जंग के हीरो रहे एयर मार्शल अर्जन सिंह का निधन शनिवार को सेना के रिचर्स ऐंड रेफरल अस्पताल में हो गया था।

#Confirm: 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा 'बिग बॉस 11', नए टीजर में सलमान खान को खिड़की पर दिखा 'चांद'
#Confirm: 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा 'बिग बॉस 11', नए टीजर में सलमान खान को खिड़की पर दिखा 'चांद'

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। उन्होंने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वें सीजन की लॉन्च डेट भी घोषित कर दी है। सलमान ने बताया कि 'बिग बॉस 11' 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक फनी वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उनका अंदाज पड़ोसन (1968) फिल्म के किशोर कुमार जैसा लग रहा है।

बलूचिस्तान में दमन का मुद्दा UNHRC में उठा, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन
बलूचिस्तान में दमन का मुद्दा UNHRC में उठा, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन

वर्ल्ड बलूच ऑर्गनाइज़ेशन ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के सामने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बलूचिस्तान के प्रतिनिधि और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन (यूएनएचआरसी) के 36वें सेशन पर पाकिस्तान में बलूच लोगों के प्रति बढ़ते मानवाधिकार अधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

प्रद्युम्न की हत्या के 9 दिन बाद आज खुला रायन स्कूल, पिता की मांग जांच पूरी होने तक रहे बंद
प्रद्युम्न की हत्या के 9 दिन बाद आज खुला रायन स्कूल, पिता की मांग जांच पूरी होने तक रहे बंद

प्रद्युम्न की रायन इंटरनेश्नल स्कूल में हत्या के 10 दिन बाद आज सोमवार को पहली बार स्कूल खुल गया है। हालांकि प्रद्युम्न के पिता की मांग है कि फिलहाल अभी स्कूल नहीं खोला जाना चाहिए क्योंकि अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है ऐसे में स्कूल खुलने से सबूतों के मिटने की आशंका है।

VIP कल्चर खत्म करने के दावों की खुली पोल, 1 वीआईपी के लिए 3 और 663 लोगों पर 1 पुलिसकर्मी
VIP कल्चर खत्म करने के दावों की खुली पोल, 1 वीआईपी के लिए 3 और 663 लोगों पर 1 पुलिसकर्मी

सरकार का वीआईपी कल्चर को खत्म करने के दावों की पोल साफ खुलती नजर आ रही है। ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐंड डवलपमेंट (बीपीआरऐंडडी) और गृह मंत्रालय की ओर से जारी हालिया आंकड़ों के अनुसार, 20,000 वीआईपी की सुरक्षा के लिए औसतन 3 पुलिसकर्मी हैं।

नोबल पुरस्कार विजेता वेंकटरमन रामाकृष्णन की सलाह किसी के खाने पर नहीं अच्छी शिक्षा पर ध्यान दे भ
नोबल पुरस्कार विजेता वेंकटरमन रामाकृष्णन की सलाह किसी के खाने पर नहीं अच्छी शिक्षा पर ध्यान दे भ

नोबल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के शोधकर्ता वेंकटरमन रामाकृष्णन ने सलाह दी है कि भारत को विज्ञान और टेक्नोलॉजी की अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिये न कि इस बात पर कि कौन क्या खा रहा है। रामाकृष्णन ने किसी भी घटना का जिक्र न करते हुए कहा कि भारत में आज एक समस्या ही दिखाई देती है जो कि मामूली बातों पर सांप्रदायिक झगड़ों का होना है। भारतीयों को ज्यादा सहिष्णु बनकर देश को आधुनिक बनाने के लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।

Ind Vs Aus: धोनी का धमाका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड
Ind Vs Aus: धोनी का धमाका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बनाए ये 5 बड़े रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में एम एस धोनी ने सानदार 79 रनों की पारी खेली। इस इनिंग से धोनी ने उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।जिस वक्त धोनी बल्लेबाजी करने आए तो भारत की स्थिति खराब थी। धोनी ने संभलकर खेलते हुए पहले हार्दिक पांड्या और फिर भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 281 रनों तक पहुंचा दिया।