logo-image

गृहमंत्रालय द्वारा आतंकी हमले के अलर्ट से लेकर रक्षाबन्धन पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें

पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें

Updated on: 07 Aug 2017, 01:13 PM

नई दिल्ली:

गुजरात राज्यसभा चुनाव: NCP ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा- हम किसी के सहयोगी नहीं
गुजरात राज्यसभा चुनाव: NCP ने कांग्रेस को दिया झटका, कहा- हम किसी के सहयोगी नहीं

गुजरात राज्यसभा चुनाव से कांग्रेस के पूर्व सहयोगी दल एनसीपी ने अपने बयान से पार्टी की धड़कने बढ़ा दी हैं। एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को यह कहकर कांग्रेस की धड़कनें तेज कर दीं कि गुजरात राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने पर अभी उनकी पार्टी ने कोई भी फैसला नहीं लिया है।
गुजरात में एनसीपी के दो विधायक हैं। एनसीपी ने 2012 में राज्य विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाकर लड़ा था। पार्टी के गुजरात में दो विधायक कंधाल जडेजा और जयंत पटेल हैं।

राहुल गांधी ने कहा, विकास बराला के खिलाफ कार्रवाई करे बीजेपी, साथ न दे सरकार
राहुल गांधी ने कहा, विकास बराला के खिलाफ कार्रवाई करे बीजेपी, साथ न दे सरकार

हरियाणा बीजेपी के बेटे का एक आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार दोषियों को सजा दे उनका बचाव न करे।
छेड़छाड़ के इस मामले में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर आरोप है। इस वारदात में बराला के बेटे को आसानी से जमानत भी मिल गई है। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास को जमानत पर छोड़े जाने की विरोध सभी विपक्षी दल कर रहे हैं।

मुंबईः रक्षाबंधन के दिन बेस्ट बस के कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल
मुंबईः रक्षाबंधन के दिन बेस्ट बस के कर्मचारी कर रहे हैं हड़ताल

मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बस के कर्मचारी सोमवार को रक्षाबंधन के दिन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने के कारण लोगों को कही आने जाने में काफि दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है।
बेस्ट के करीब 36,000 कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बस कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना आम जनता के लिए किसी बड़ी मुसिबत से कम नहीं है। हड़ताल के कारण लोकल ट्रेन में काफी भीड़ देखा जा रहा है।

कपिल शर्मा का शो होगा बंद, नये लुक के साथ फिर आएगा वापिस
कपिल शर्मा का शो होगा बंद, नये लुक के साथ फिर आएगा वापिस

पिछले काफ़ी समय से गिरती टीआरपी से परेशान चल रहे कपिल शर्मा का शो 'दि कपिल शर्मा शो' जल्द ही सोनी चैनल से ऑफ एयर होने वाला है। हाल ही में अपने शो की गिरती टीआरपी को लेकर कपिल शर्मा काफी परेशान नजर आ रहे थे।
खबरों की मानें तो कपिल शर्मा अपने शो कि दमदार स्क्रिप्ट के लिए राज शांडिल्य को रखने वाले थे। पर अब शो को जल्द ही बंद करने की खबर आ रही है। लेकिन कपिल शर्मा शो के फैंस को घबराने की ज़रूरत नही है, क्यूंकी जल्द ही नये लुक के साथ ये शो चैनल पर वापसी करेगा।
शो से जुड़े एक सदस्य ने बात करते हुए कहा,'वर्तमान फॉर्मेट ने अपना कोर्स पूरा कर लिया है सुनील ग्रोवर, अली असगर के शो छोड़ने और भारती सिंह, चंदन प्रभाकर का शो में फिर से प्रवेश कोई समस्या नहीं है। हमने महसूस किया है कि पूरे शो में सुधार की जरूरत है।'

राज्यसभा चुनावः गुजरात लौटे कांग्रेसी विधायक, टूट से बचाने के लिए ले जाया गया था बेंगलुरु
राज्यसभा चुनावः गुजरात लौटे कांग्रेसी विधायक, टूट से बचाने के लिए ले जाया गया था बेंगलुरु

गुजरात कांग्रेस के सभी 44 विधायक बेंगलुरु से लौट आए हैं। पार्टी ने इन सभी को बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में ठहाराया था। बता दें कि अपने उम्मीदवार और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार को राज्यसभा में भेजने और कांग्रेस को टूट से बचाने के लिए अपने 44 विधायकों को राज्य से बाहर भेज दिया था।
गुजरात राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी में टूट से घबराए कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में ठहराया गया था। पार्टी के आला नेता पिछले 9 दिनों से अपने विधायकों को यहां रोके हुए थे।

महिला ने किया मुकदमा, एयरटेल को देना पड़ा 44.50 रुपये रिफंड, पाटीदार आंदोलन के वक्त रोकी थी इंटरनेट स
महिला ने किया मुकदमा, एयरटेल को देना पड़ा 44.50 रुपये रिफंड, पाटीदार आंदोलन के वक्त रोकी थी इंटरनेट स

एक महिला ने टेलिकॉम कंपनी के खिलाफ मुकदमा जीता है और 44.50 रुपये कंपनी ने उसे वापस दिये। महिला का कहना था कि 10 दिन के लिये इंटरनेट सेवा बंद थी तो उसका पैसा कंपनी कैसे चार्ज कर सकती है।
दरअसल साल 2015 में पाटीदार आंदोलन के दौरान इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई थी। जिसके बाद अंजना ब्रह्मभट्ट नाम की एक महिला ने 10 दिनों तक बंद रही इंटरनेट सेवा के बदले आठ दिन की वैलिडिटी बढ़ाने या 44.50 रुपया वापस करने की मांग की। लेकिन कंपनी ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया।

पीएम मोदी को वृंदावन की विधवाएं बांधेंगी अपने हाथों से बनाई राखी
पीएम मोदी को वृंदावन की विधवाएं बांधेंगी अपने हाथों से बनाई राखी

मथुरा के वृंदावन की बुजुर्ग विधवाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षा बंधन के दिन उनके हाथ में राखी बांधेंगीं। वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान इन राखियों को टोकरी में रखा गया और साथ ही उनमें मिठाई भी रखी गई।
इन विधवाओ ने डेढ़ हजार राखियां खास तौर पर प्रधानमंत्री के लिए बनाई हैं। मीरा सहभागिनी आश्रम में रहने वाली इन महिलाओं की बनाई राखियों में नरेंद्र मोदी की रंगीन तस्वीरें लगी हुई हैं। ये कार्यक्रम सुलभ ने आयोजित किया था जो बनारस, वृंदावन और उत्तराखंड की करीब 1000 विधावाओं की 2012 से देखभाल कर रहा है।

रक्षाबन्धन पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, बेटियों को मिलेगा 51,000 का शादी शगुन
रक्षाबन्धन पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, बेटियों को मिलेगा 51,000 का शादी शगुन

रक्षाबन्धन के मौके पर मोदी सरकार ने बेटियों की शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक लड़कियों को 51,000 रुपये की राशि बतौर शादी का शगुन देगी दिया जाएगा जिन्होने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली होगी।
हाल में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में हुई MAEF की बैठक में लड़कियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के संदर्भ में कुछ फैसले किए गए जिनमें यह फैसला प्रमुख है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन(MAEF) ने मुस्लिम लड़कियों की मदद के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है।

जन्माष्टमी और 15 अगस्त को आतंकी हमले की संभावना, गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
जन्माष्टमी और 15 अगस्त को आतंकी हमले की संभावना, गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

खुफिया एंजेसियों ने अलर्ट जारी कर 15 अगस्त को बड़े आतंकी हमले की संभावना की आशंका जताई है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी देश में फ्रांस की तर्ज़ पर हमला कर सकते हैं। आईबी के इस अलर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में हाई अलर्ट जारी किया है।
खुफिया एजेंसियों ने कहा है कि आतंकवादी मेट्रो शहरों में ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर भिखारी के रूप में हमला कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा है कि वे सेना या पुलिस के वेश में भी एयरपोर्ट और दूसरे सरकारी संस्थानों पर हमला करने की फिराक में हैं।