logo-image

यूपीः अकालतख्त एक्सप्रेस में बम, पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें

विस्फोटक के साथ एक खत भी था जिसमें लश्कर कमांडर अबू दुजाना के मारे जाने का बदला लेने की धमकी दी गई है।

Updated on: 10 Aug 2017, 11:22 AM

नई दिल्ली:

उत्तर रेलवे के लखनऊ डिविजन के अकबरगंज रेलवे स्टेशन के पास अकालतख्त एक्सप्रेस में संदिग्ध विस्फोटक होने की खबर मिली। इस खबर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी (फाइल फोटो)
उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी (फाइल फोटो)

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश के मुस्लिम समुदाय में असुरक्षा और घबराहट का माहौल है। समाचार एजेंसी पीटीआई की माने तो अंसारी ने ये बात राज्यसभा टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही।

भारत-चीन सीमा विवाद (फाइल फोटो)
भारत-चीन सीमा विवाद (फाइल फोटो)

भारत-चीन के बीच डाकोला (डोकलाम) में सीमा पर पिछले करीब 50 दिनों से तनाव जारी है। इस बीच एक अधिकारी ने कहा है कि भारतीय सेना डाकोला में 'नो वॉर, नो पीस' (शत्रु के साथ टकराव या आमने-सामने होना) की स्थिति में है।

चंडीगढ़ पुलिस ने किया विकास बराला और आशीष को गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट- एएनआई)
चंडीगढ़ पुलिस ने किया विकास बराला और आशीष को गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट- एएनआई)

चंडीगढ़ में आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ करने के मामले में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार को पुलिस गुरुवार को चंडीगढ़ कोर्ट में पेश करेगी।

आईसीआईसीआई बैंक (फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक (फाइल फोटो)

त्योहारी सीजन के मौके पर आईसीआईसीआई बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसकी ख़ास बात यह है कि इसकी डिलवरी से पहले ही ग्राहक शॉपिंग कर सकते हैं।

शंकर सिंह वाघेला (फाइल फोटो)
शंकर सिंह वाघेला (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने गुजरात के अपने दिग्गज नेता अहमद पटेल की मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में जीत के दूसरे ही दिन बुधवार को 14 बागी विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी शामिल हैं। कांग्रेस ने बागी विधायकों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।

राज्यसभा में रक्षामंत्री अरुण जेटली (फोटो-PTI)
राज्यसभा में रक्षामंत्री अरुण जेटली (फोटो-PTI)

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि भारत ने 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध से सबक हासिल किया है, साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सेनाएं अब किसी भी चुनौती का सामना कर सकती हैं।

दानापुर में आरजेडी नेता की हत्या (सांकेतिक चित्र)
दानापुर में आरजेडी नेता की हत्या (सांकेतिक चित्र)

बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के एक नेता केदार राय की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। केदार राय की हत्या सुबह पटना के नजदीक दानापुर में कर दी गई।

शेयर बाज़ार (फाइल फोटो)
शेयर बाज़ार (फाइल फोटो)

वैश्विक गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाज़ार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। गुरुवार सुबह सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 31,750.73 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 35 अंक गिरकर 9,872.85 के स्तर पर खुला।

सायना नेहवाल (फाइल फोटो)
सायना नेहवाल (फाइल फोटो)

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं पीवी सिंधु और पूर्व वर्ल्ड नंबर एक सायना नेहवाल को स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में 21 अगस्त से शुरू हो रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले दौर में बाई मिल गया है।