राहुल के बयान पर सुषमा के जवाब से लेकर पीएम मोदी के गिफ्ट तक, जानिए अबतक की 10 बड़ी खबरें

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संघ में शॉर्ट स्कर्ट वाली लड़कियों के बयान पर कहा कि ऐसी बातें एक राजनेता के मुंह से अशोभनीय लगती हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
राहुल के बयान पर सुषमा के जवाब से लेकर पीएम मोदी के गिफ्ट तक, जानिए अबतक की 10 बड़ी खबरें

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फोटो ANI)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संघ में शॉर्ट स्कर्ट वाली लड़कियों के बयान पर कहा कि ऐसी बातें एक राजनेता के मुंह से अशोभनीय लगती हैं। सुषमा ने कहा, 'यह अशोभनीय है कि राजनेता इस तरह की बातें करें।' यह बात उन्होंने अहमदाबाद के महिला टाउन हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान सुषमा ने इस बात को भी नकारा कि बीजेपी एक महिला विरोधी पार्टी है।

Advertisment

Source : News Nation Bureau

gauri lankesh mureder case rahul gandhi comment Sushma Swaraj hockey asia cup Nitish Kumar Indian Cricket team lalu prasad yadav Varun Gandhi
      
Advertisment