logo-image

TOP 10 News : भारत-पाकिस्तान मैच और मोदी सरकार की सर्वदलीय बैठक समेत पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबर

बजट सत्र से पहले विपक्षी पार्टियों की मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक. पश्चिम बंगाल में काम पर लौटने से पहले हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से की नई मांग.

Updated on: 16 Jun 2019, 06:02 PM

नई दिल्ली:

घड़ी में शाम के 6.00 बज गए हैं और समय हो गया है आपको देश दुनिया की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताने का. देश दुनिया की 10 बढ़ी खबरों से रूबरू करवाने के लिए न्यूज स्टेट आपको दे रहा हैं Top -10 News. बजट सत्र से पहले विपक्षी पार्टियों की मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक. पश्चिम बंगाल में काम पर लौटने से पहले हड़ताल पर गए डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से की नई मांग. विश्व कप में भारत भिड़ा पाकिस्तान से और मनोरंजन जगत की बड़ी खबर एक नजर में आप यहां पढ़ सकते हैं. विश्व की बड़ी खबर से आप Top-10 News में देख सकते हैं.

बजट सत्र पहले मोदी सरकार ने की सर्वदलीय बैठक, इनपर हुई चर्चा

बजट सत्र से पहले विपक्षी पार्टियों की सरकार के साथ संसदीय सर्वदलीय बैठक बुलाई. 17 जून को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सत्र शुरू होगा. पीएम मोदी भी सर्वदलीय बैठक का हिस्सा बने. इस बैठक में महिला आरक्षण बिल, जम्मू-कश्मीर चुनाव और खेती से जुड़े मसलों पर चर्चा की गई. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी का एनिमेटेड अवतार, योग दिवस से पहले सिखा रहे भुजंगासन

21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके योग का फायदा बताते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने एनिमेडेट वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी एनिमेशन में नजर आ रहे हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

World Cup, IND vs PAK Live: रोहित शर्मा का विश्व कप में तीसरा शतक

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 22वां और सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अंक तालिका में भारत अभी चौथे स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान अभी 9वें स्थान पर है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाते हुए विश्क कप में तीसरा सेंचुरी जड़ा. भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

पश्चिम बंगाल में चल रही हड़ताल को खत्म करेंगे डॉक्टर, लेकिन रखी ये शर्त

पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे निल रतन सिरकार मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल के जूनियर डॉक्टर ने जनरल बॉडी के साथ बैठक की. डॉक्टरों का कहना है कि हमलोग तत्काल इस हड़ताल को खत्म करना चाहते हैं. इसके लिए हमलोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा चाहते हैं. ममता बनर्जी के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ डिस्कशन करना चाहते हैं. यह डिस्कशन बंद दरवाजे के पीछे नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह खुले में मीडिया कैमरे के सामने होना चाहिए. तभी हमलोग हड़ताल खत्म करेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गया में लू लगने से 17 लोगों की मौत, पूरे बिहार में गर्मी से 45 लोगों की गई जान

उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. बिहार के गया में लू लगने से अबत क 17 लोगों की मौत हो गई है. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के मुताबिक अब तक लू लगने से 17 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 11 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अभी 44 लोगों का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका में फिर आतंकी हमले की जताई आशंका

पाकिस्तान ने अमेरिका और भारत से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका जाहिर करते हुए खुफिया जानकारी साझा की है. इस खुफिया इनपुट में कहा गया है कि पुलवामा में आतंकी सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने के लिए आईईडी धमाका कर सकते हैं. इसके बाद राज्य में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर

उग्रवादियों के खिलाफ म्यांमार सीमा पर भारत का बड़ा साझा सैन्य अभियान

भारत और म्यांमार की सेनाओं ने मणिपुर, नगालैंड और असम में सक्रिय विभिन्न उग्रवादी समूहों को निशाना बनाते हुए बड़ी कार्रवाई की. इसमें दोनों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 16 मई से तीन हफ्ते तक साझा अभियान चलाया, जिसे 'ऑपरेशन सनशाइन' नाम दिया गया. रक्षा सूत्रों ने रविवार को बताया कि 'ऑपरेशन सनशाइन 2' का पहला चरण भारत-म्यांमार सीमा पर तीन महीने पहले चलाया गया था. इस दौरान पूर्वोत्तर स्थित उग्रवादी समूहों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

BHU Result 2019: BHU UET, PET Results का रिजल्ट हुआ declare, यहां करें चेक

BHU UG/PG Results: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने बीएचयू स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा परिणाम 2019 घोषित किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in से अपने परिणाम देख सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर

पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता की पीट-पीटकर हत्या, 3 हिरासत में

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के सिलसिले में रविवार को तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. खानकुल थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'हरीशचौक में तृणमूल पार्टी कार्यालय के पास 55 वर्षीय मनोरंजन पात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.' यहां क्लिक करें.

'लगान' को हुए 18 साल, आमिर ने बताया-एक खूबसूरत, यादगार सफर

भारतीय सिनेमा में फिल्म 'लगान' को रिलीज हुए कल यानि कि 15 जून को 18 साल हो गए, इस पर आमिर खान ने इस फिल्म को एक यादगार और खूबसूरत सफर बताया. फिल्म ब्रिटिश राज के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. आमिर जो फिल्म में एक किसान की भूमिका में थे, उन्होंने फिल्म के 18 साल पूरे होने की खुशी में निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को धन्यवाद दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.