उत्तर प्रदेश के चुनावों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने नोटबंदी के खिलाफ एकजुट होकर बता दिया कि वो बेईमानों के साथ है। उन्होंने कहा कि संसद को चलने नहीं दिया गया जबकि सरकार चर्चा कराने के लिये तैयार थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में चर्चा करने से डर रही थी।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने लोगों से कैशलेस ट्रांजैक्शन करने और इसे बढ़ावा देने की बात कही। बीजेपी नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिये काफी मेहनत की। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
नोटबंदी के बाद व्यापारियों में खासी नाराज़गी है लेकिन अपने भाषण में पीएम मोदी ने लोगों और दुकानदारों को मनाने की भरपूर कोशिश करते दिखे। कानपुर में रैली स्थल पर कौशल विकास की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली से पहले इसका उद्घाटन किया।
पीएम मोदी के भाषण की 10 खास बातें-
1- डिजिटल ग्राहक योजना और डिजिटल व्यापारी योजना के तहत गरीबों और छोटे व्यापारियों को मिलेगा ईनाम
2- नोटबंदी का फैसला देश के उज्जवल भविष्य के लिये है और सरकार ने डिजिटल पेमेंट के लिये बड़ी योजना बनाई है
3- नोटबंदी पर जनता को गुमराह कर रहा है विपक्ष
4- पहली बार सरकार बेइमानों के खिलाफ काम कर रही थी लोकिन विपक्ष उन्हें बचाने में लगा है, एक फैसले से अच्छे- अच्छों का खेल खत्म हो गया है।
5- विपक्ष ने एक महीने तक संसद को चलने नहीं दिया। उसने संसद की गरिमा को राजनीतिक स्वार्थ के लिये गिराया
6- देश के हर गरीब को गैस कनेक्शन देना हमारा लक्ष्य, 35 लाख से ज्यादा घरों में गैस कनेक्शन दिया गया
7- उत्तर प्रदेश के लोग गुंडागर्दी से परेशान हैं, यहां की सरकार गुंडागर्दी को शह दे रही है और जनता परिवर्तन लाकर रहेगी
8- यूपी के ज्यादातर गांवों में बिजली पहुंची अभी भी यूपी के 1600 गांवों में बिजली नहीं, यहां जल्द बिजली पहुंचेगी
9- चुनाव आयोग ने भी राजनीतिक दलों के कालेधन को खत्म करने का सुझाव दे रहा है
10-कांग्रेस ने कभी देश को हिसाब नहीं दिया, उसके फैसलों की वजह से ही देश की हालत खराब हुई है
Source : News Nation Bureau