कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल पर कल हो सकता है बड़ा फैसला

फाइजर (Pfizer) ने कोरोना वायरस के टीके को ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है.फाइजर ने उसके कोविड-19 (COVID-19) टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है.

फाइजर (Pfizer) ने कोरोना वायरस के टीके को ब्रिटेन और बहरीन में मंजूरी में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है.फाइजर ने उसके कोविड-19 (COVID-19) टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Pfizer

कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल पर कल हो सकता है बड़ा फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. फाइजर के बाद अब देसी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड ने भी सरकार से वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल की इजाजत मांगी है. खबर है कि एक एक्सपर्ट्स पैनल कल इन वैक्सीन के आपातकाल उपयोग को लेकर दिए गए आवेदनों की समीक्षा करेगी. भारत में इमरजेंसी अप्रूवल के लिए तीन कंपनियों ने आवेदन किया है. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India), फाइजर और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) का नाम शामिल है.

Advertisment

बुधवार को हो सकता है बड़ा फैसला
सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन मामले में एक्सपर्ट पैनल इन कंपनियों के आवेदनों पर विचार कर सकती है. सोमवार को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन कोवैक्सिन के लिए आवेदन दिया है. इस क्रम में सबसे पहले अमेरिकी कंपनी फाइजर ने आवेदन किया था, जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने भी इमरजेंसी अप्रूवल की मांग की है.

एक्सपर्ट्स पैनल मामलों पर विचार करने के बाद ड्रग रेग्युलेटर से बात करेगी. खास बात है कि एक वैक्सीन को इमरजेंसी उपयोग की अनुमति तब ही दी जा सकती है, जब वह सुरक्षित और असरदार हो. हालांकि, आखिरी अप्रूवल सफल ट्रायल और पूरे डेटा की जांच के बाद ही दिया जाएगा. बीते हफ्ते फाइजर को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति देने वाला ब्रिटेन पहला देश बना था. कहा जा रहा था कि यह वैक्सीन 95 फीसदी तक असरदार है.

Source : News Nation Bureau

कोरोनावायरस corona-vaccine Corona Vaccine emergency approval
Advertisment