/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/01/pvsindhu-15.jpg)
PV Sindhu ( Photo Credit : ANI)
भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ( Indian shuttler PV Sindhu ) ने रविवार को चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही सिंधु के लिए देशभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु की जीत पर खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं. वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं.
We are all elated by the stellar performance by PV Sindhu....She is India’s pride and one of our most outstanding Olympians: PM Modi congratulates PV Sindhu on winning the #Bronze at Tokyo #OlympicGamespic.twitter.com/p5sIkkibxL
— ANI (@ANI) August 1, 2021
वहीं, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी पीवी सिंधु को बधाई दी है. कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि "पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है. भारत को गौरव दिलाने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई."
Source : News Nation Bureau