तोगड़िया का पीएम मोदी पर हमला, लोगों का वोट मंदिर बनाने के लिये मिला, न कि ट्रिपल तलाक के लिये

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि जनता ने एनडीए को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए वोट दिया है न कि ट्रिपल तलाक कानून बनाने के लिए नहीं।

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि जनता ने एनडीए को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए वोट दिया है न कि ट्रिपल तलाक कानून बनाने के लिए नहीं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
तोगड़िया का पीएम मोदी पर हमला, लोगों का वोट मंदिर बनाने के लिये मिला, न कि ट्रिपल तलाक के लिये

वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि जनता ने एनडीए को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए वोट दिया है न कि ट्रिपल तलाक कानून बनाने के लिए नहीं।

Advertisment

औरंगाबाद और परभणी की दो दिन की यात्रा पर आए तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित कराना चाहिए।

उन्होंने कहा 'लोगों ने आपको वोट ट्रिपल तलाक पर कानून बनाने के लिये नहीं दिया, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये वोट दिया है।'

उन्होंने कहा, 'राम मंदिर निर्माण के लिए एक कानून पास किया जाना चाहिए, जिससे कि इसका निर्माण जल्द हो सके। ट्रिपल तलाक पर कानून बने या न बने, ये सरकार का काम है। लेकिन राम मंदिर निर्णाण के लिए कानून बनना ही चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'हमें न्यापालिका पर भरोसा है, लेकिन अभी तक राम मंदिर नहीं बना है ऐसे में इस संबंध में कानून पारित कर राम मंदिर निर्माण किया जाना चाहिये जहां मस्जिद न हो।'

और पढ़ें: आज फिलिस्तीन पहुंचेंगे पीएम मोदी, जॉर्डन यात्रा को बताया ऐतिहासिक

इस पर भी तोगड़िया ने कहा कि 'हिंदू समुदाय लंबे अरसे से मंदिर के इंतजार में है, इसलिए इसे बनाया जाना चाहिए।'

राम जन्मभूमि बाबारी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने गुरुवार को राम मंदिर विवाद की अगली सुनवाई 14 मार्च के लिये तय की है।

और पढ़ें: अयोध्या विवाद: AIMPLB ठुकराया नदवी का प्रस्ताव, SC का फैसला सर्वमान्य

Source : News Nation Bureau

babri-masjid Triple Talaq BJP Ram Temple Praveen Togadia PM modi
Advertisment