/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/06/aaj-55.jpg)
Todays Top News( Photo Credit : social media)
आज कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुजरात दौरे पर होंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता गुजरात के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उनको संबोधित करने वाले हैं. आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के विभाजन से उत्पन्न मुद्दों पर गहन बातचीत को लेकर तेलंगाना समकक्ष रेवंत रेड्डी के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा है. वहीं केरल के दो दिवसीय दौरे (6 और 7 जुलाई) पर होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़. आज दिल्ली की अदालत में मनीष सिसोदिया की पेशी होगी. न्यायिक हिरासत पर अदालत में सुनवाई होनी है. आइए जानते हैं आज की पांच बड़ी खबरें.
जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं: पृथ्वीराज
ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसे गौरवपूर्ण तरीके से निकाला जाएगा. श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में 8 संदिग्ध हिरासत में
चेन्नई में तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. एडिशन सीओपी चेन्नई नॉर्थ असरा गर्ग का कहना है कि हमने जांच टीमों का गठन कर दिया. करीब 10 टीमें बनाई गई हैं. हत्या के पीछे मकसद को खंगालने में हम लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि हत्या में धारदार हथियारों का उपयोग किया गया है.
बांध के पास पांच बच्चे फंसे, रेस्क्यू जारी
मुंब्रा खादी मशीन बांध के नजदीक एक पहाड़ी पर केकड़े पकड़ने के वक्त पांच बच्चे फंस गए. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम यहां पर मौजूद हैं.
गुजरात दौरे पर होंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज यानि शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद दौरा पर होंगे. यहां पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीते दिनों राजकोट के गेम जोन में आग, वडोदरा में नाव पलटने की घटना के साथ मोरबी पुल ढहने के मामले में राहुल गांधी आज पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे नड्डा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच भाजापा अध्यक्ष का ये दौरा हो रहा है.
Source : News Nation Bureau