Advertisment

Todays News: NEET-UG पेपर लीक मामले में आज SC में सुनवाई, PM अर्थशास्त्रियों के संग करेंगे बैठक, जानें पांच बड़ी खबरें

Todays News: केंद्रीय बजट 2024-25 आने में कुछ दिन शेष रह गए हैं. PM नरेंद्र मोदी आज प्रमुख अर्थशास्त्रियों के संग एक बैठक करने वाले हैं, नीट यूजी मामले में आज होंगी सुनवाई

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Todays News

Todays News( Photo Credit : social media)

Advertisment

Todays News: केंद्रीय बजट 2024-25 आने में बस एक सप्ताह ही शेष रह गए हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रमुख अर्थशास्त्रियों के संग एक मीटिंग करने वाले हैं. वहीं नीट पेपर लीक मामले में नया अपडेट आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही एनटीए से सवाल पूछे गए हैं.  NEET-UG पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. दिल्ली हाईकोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होने वाली है. इसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से शराब  घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजे समन को चुनौती दी है. यूपी के चंदौली में खराब मौसम कहर बनकर टूटा. इसकी वजह से जनपद में 6 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: Modi In Austria: ऑस्ट्रिया में भारतवंशियों के बीच बोले PM मोदी, 'भारत में तेजी से हो रहा बदलाव, 2047 तक होगा विकसित'

स्पेन के पीएम ने गाजा का समर्थन किया

स्पेन के पीएम ने नाटों सम्मेलन में गाजा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा युद्धविराम जरूरी है. स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज ने बुधवार को NATO सम्मेलन में गाजा में इजराइल की कार्रवाई को लेकर कहा, जल्द युद्धविराम होना चाहिए.

दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश

दिल्ली में उमस और गर्मी से आज लोगों को राहत मिल सकती है. गुरुवार को राजधानी में कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

थाईलैंड के विदेश मंत्री दिल्ली पहुंचे

BIMSTEC में शामिल होने के लिए थाईलैंड के विदेश मंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की रिट्रीट (BIMSTEC Foreign Ministers’ Retreat) का हिस्सा बनने को लेकर थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियामपोंगसा दिल्ली एयरपोर्ट आए हैं. 

पीएम मोदी ऑस्ट्रिया की यात्रा के बाद करेंगे स्वदेश वापसी 

पीएम मोदी 9 से 10 जुलाई तक ऑस्ट्रिया के दौरे पर थे. इसके बाद अब पीएम मोदी भारत वापस आने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

NEET-UG पेपर लीक मामले में आज कोर्ट में सुनवाई

NEET-UG पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दर्ज किया है. केंद्र का कहना है कि उसे दोबारा परीक्षा कराने की जरूरत नहीं लगती है. आज इस पर सुनवाई होगी. 

Source : News Nation Bureau

International Big breaking Breaking news newsnation todays news India News in Hindi big breaking news today Aaj ki taza khabar
Advertisment
Advertisment
Advertisment