एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में फिर पेट्रोल 15 पैसे और कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. डीजल के भी दाम में दिल्ली में 16 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.
इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिनों से जारी वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया था और तेल विपणन कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.15 रुपये, 73.25 रुपये, 76.79 रुपये और 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.33 रुपये और 68.12 रुपये प्रति लीटर, 69.47 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
Source : IANS