अभी नहीं मिलेगी लू से राहत, जानिए देशभर के मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से आने वाले मौसम को लेकर  मंगलवार की गई रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि हीट वेव की लहर अप्रैल के अंत तक जारी रहेगी। बाड़मेर मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा यहां तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.  

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से आने वाले मौसम को लेकर  मंगलवार की गई रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि हीट वेव की लहर अप्रैल के अंत तक जारी रहेगी। बाड़मेर मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा यहां तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.  

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
Heat Wave in Delhi

अभी नहीं मिलेगी लू से राहत, जानिए पूरे देशभर के मौसम का हाल( Photo Credit : News Nation)

इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत इन दिनों भीषण गर्म की चपेट में है. इसके साथ ही गर्मी और लू से अभी राहत के आसार नहीं है, क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से आने वाले मौसम को लेकर  मंगलवार की गई रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि हीट वेव की लहर अप्रैल के अंत तक जारी रहेगी। बाड़मेर मंगलवार को देश का सबसे गर्म शहर रहा यहां तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.  

Advertisment

इसके बाद 44.7 डिग्री तापमान के साथ ब्रह्मपुरी दूसरे स्थान पर रहा. वहां, 44.6 के साथ राजगढ़ तीसरे स्थान पर रहा. इसके बाद अकोला (44.5), जैसलमेर और वर्धा (44.4), बीकानेर (44.1) , कांडला (43.8), जमशेदपुर (43.6) और वाराणसी (43.4) डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गौरतलब है कि देश में मौसम की पहली गर्मी की लहर 11 मार्च से 19 मार्च तक थी. अगला स्पेल, जो 27 मार्च को शुरू हुआ, वह 12 अप्रैल को समाप्त हो गया, जिससे यह सीजन में अब तक का सबसे लंबा स्पेल माना गया है. एक और गर्मी की लहर 17 अप्रैल को सामने आई और 20 अप्रैल तक चली. उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के क्षेत्रों, पश्चिमी हिमालयी राज्यों, जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में शुरुआती गर्मी की स्थिति के साथ चल रही गर्मी असामान्य रूप से गर्म रही है.

ये भी पढ़ें- हेट स्पीच पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, लगाम नहीं लगी तो नपेंगे आला अफसर

अभी गर्मी से रिश्ते नहीं मिलने के हैं आसार
राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना को प्रभावित करने वाली एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र को कवर करने वाली गर्मी की लहर बुधवार से शुरू होने वाली है और यह मई की शुरुआत तक रह सकती है. एक बार इसका एहसास हो जाने पर, इसका मतलब यह होगा कि भारत ने इस साल मार्च और अप्रैल के दौरान लगभग 30 दिनों तक लू की स्थिति का अनुभव किया. 

भारत में ऐसा होता है गर्मी का सफर
आमतौर पर, जम्मू, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में अप्रैल की दूसरी छमाही के बाद धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगती है. मई और जून के दौरान यहां गर्मियां चरम पर होती हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून के जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में आने पर गर्मी कम हो जाती है.

HIGHLIGHTS

  • अप्रैल का आधा महीना लू में बीता
  • मई की शुरुआत तक कोई राहत नहीं 
  • बाड़मेर रहा देश का सबसे गर्म शहर
weather update today weather update today live Weather Update Weather News IMD Weather Report Today pagasa weather update today karachi weather update
      
Advertisment