New Update
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
दिल्ली में स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल का कुछ ही देर में पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. नेशनल वॉर मेमोरियल दिल्ली के दिल और इंडिया गेट के पास बनकर तैयार हो गया है. इस मेमोरियल को बनाने में करीब 176 करोड़ की लागत आई है. वॉर मेमोरियल को बनाने का प्रस्ताव करीब 60 साल पहले ही दिया गया था. वॉर मेमोरियल का उद्घाटन पिछले साल 15 अगस्त 2018 को ही होना था, लेकिन कार्य पूरा न होने की वजह से इसे टाल दिया गया था. अब 25 फरवरी 2019 को इसका उद्धघाटन किया जाएगा. यह वॉर मेमोरियल शहीदों के लिए बनाया गया है. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक आजादी के बाद से कई लड़ाइयों में शहीद होने वाले 22,600 से अधिक सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है. इसके लिए केंद्र ने अक्टूबर 2015 में धनराशि स्वीकृत कर दी थी.
Source : News Nation Bureau