Advertisment

क्या है आज के अखबारों की सुर्खियां, यहां जानें

कोरोना वायरस से लेकर मध्य प्रदेश में मची उठापट तक, इस वक्त देश में काफी कुछ चल रहा है.

author-image
Aditi Sharma
New Update
tea

आज के अखबारों की सुर्खियां( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर हाजिर हैं हम देश की बड़ी खबरों को लेकर. कोरोना वायरस से लेकर मध्य प्रदेश में मची उठापट तक, इस वक्त देश में काफी कुछ चल रहा है.  ऐसे में देश के बड़े अखबार किस मुद्दे को अपने फ्रंड पेज की लीड हेडलाइन बना रहे हैं ये देखना भी काफी दिलचस्प बात है. रविवार यानी कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर SAARC देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इसमें तमाम नेता शामिल हुए केवल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमारन खान को छोड़कर. वहीं इस बैठक में भी पाकिस्तान कश्मीरा का राग अलापना नहीं भूला. ये सारी चीजे चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में ज्यादातर अखबारों की हेडलाइन भी इसी को लेकर है. आइए देखते हैं क्या है प्रमुख अखबारों की आज की हेडलाइन

1. हिंदुस्तान अखबार ने आज कोरोना पर  पीएम मोदी के भाषण को लेकर ही की लीड हेडलाइन बनाई है

2. वहीं दैनिक जागरण अखबार ने अपने पहले पन्ने के लिए दो अहम मुद्दो चुने हैं मध्य प्रदेश और कोरोना वायरस.

3. वहीं नवभारत टाइम्स ने भी कोरोना वायरस को लेकर वही अपनी लीड हेडलाइईन लगाई है.

Source : News Nation Bureau

big headlines today today newspaper corona-virus Newspaper
Advertisment
Advertisment
Advertisment