गणतंत्र दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत नहीं फहरा पाएंगे झंडा, केरल सरकार ने जारी किया सर्कुलर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पलक्कड़ में झंडा फहराने से रोकने के लिये केरल सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही झंडा फहराएंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गणतंत्र दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत नहीं फहरा पाएंगे झंडा, केरल सरकार ने जारी किया सर्कुलर

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को पलक्कड़ में झंडा फहराने से रोकने के लिये केरल सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही झंडा फहराएंगे।

Advertisment

केरल सरकार के सर्कुलर में कहा गया है, 'राज्यपाल के झंडा फहराने के बाद सिर्फ शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ही तिरंगा फहराएंगे।'

केरल के पलक्कड़ के एक मैनेजमेंट स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का तिरंगा फहराने का कार्यक्रम है। लेकिन इस सर्कुलर के जारी हो से अब वो ऐसा नहीं कर सकेंगे।

सर्कुलर पर मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना है कि मौजूदा केंद्रीय नियमों के आधार पर ही इसे जारी किया गया है। पहले भी ऐसे सर्कुलर जारी किये जा चुके हैं।

पिछले साल केरल में 15 अगस्त को भी मोहन भागवत के झंडा फहराने को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने सरकारी सहायता मिल रहे एक स्कूल में झंडा फहराया था।

उन्होंने पलक्कड़ के जिला अधिकारी के आदेश का उल्लंघन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराया था। स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी ने दिया था। 

और पढ़ें: चारा घोटाले के तीसरे मामले में भी लालू-जगन्नाथ दोषी करार

Source : News Nation Bureau

Kerala Government Rashtriya Swayamsevak Sangh flag hoisting Mohan Bhagwat
      
Advertisment