उत्तर प्रदेश में अब बिजली चोरों की खैर नहीं है। उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी रोकने को लेकर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक नया ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार बिजली से संबंधी मामलों के लिए खास बिजली थाना बनाएगी।
बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ऐलान किया कि बिजली से जुड़े मामलों के लिए खास बिजली थाना बनाएगी।
बिजली विभाग अधिकारीयों को एफआईआर कराने के लिए थानों के चक्कर लगाने के साथ-साथ अलग-अलग थानों में भी रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ती है।
और पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सांप्रदायिक झड़प, गोली लगने से एक की मौत, 15 घायल
पुलिस थानों में पहले से ही काम का बोझ ज्यादा होता है जिसके चलते योगी सरकार ने ये निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिजली थाने की व्यवस्था पुलिस ही संभालेगी और यहां बिजली विभाग से संबंधित मामले ही लाए जाएंगे।
और पढ़ें: शिवपाल यादव ने बनाई नई पार्टी, अखिलेश ने कहा- हम आस्तीन के सांप को पहचानते हैं
Source : News Nation Bureau