Advertisment

नोएडा पुलिस का रिस्पांस टाइम बढ़ाने के लिए 15 नए वाहन हुए बेड़े में शामिल

नोएडा पुलिस का रिस्पांस टाइम बढ़ाने के लिए 15 नए वाहन हुए बेड़े में शामिल

author-image
IANS
New Update
To increae

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को और अधिक सु²ढ़ व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 से 15 नए दोपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर के मुताबिक इससे सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी और पेट्रोलिंग के साथ पुलिस का रिस्पांस टाइम और बढ़ेगा।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को मुख्यालय से नए 15 दुपहिया वाहनों को गस्त व पेट्रोलिंग के लिए दिया गया है। इससे रिस्पांस टाइम और ज्यादा बेहतर होगा और थानों पर गस्त और पेट्रोलिंग को और अच्छे तरीके से किया जा सकेगा।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लगातार गौतमबुद्ध नगर में पुलिस को और बेहतर किया जा रहा है और उनके संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है। उसी कड़ी में यह नोएडा पुलिस को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन नए वाहनों से जगह-जगह पेट्रोलिंग की जा सकेगी और जहां भी कोई कॉल मिलेगी तो जल्द से जल्द ही बाइक पर सवार पुलिस कर्मी पहुंचकर लोगों की समस्या का समाधान करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले चार पहिया वाहन भी नोएडा पुलिस को दिए गए थे। उस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ही सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर उन वाहनों को रवाना किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment