logo-image

बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन की एक और कोशिश, कभी राजग में शामिल रही इस पार्टी के मुखिया ने की पहल

तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि बीजेपी विरोधी दल एक साझा मंच और भविष्य की योजना बनाने के लिए नई दिल्ली में बैठक करेंगे।

Updated on: 11 Nov 2018, 09:10 AM

नई दिल्ली:

तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि बीजेपी विरोधी दल एक साझा मंच और भविष्य की योजना बनाने के लिए नई दिल्ली में बैठक करेंगे. यह मीटिंग 22 नवंबर को होगी.

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, 'हमारी कोशिश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ने के लिए सभी को एक मंच पर लाना है.' वह 19 या 20 नवंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता सुधरी, लेकिन इस वजह से अभी भी स्थिति है गंभीर

चंद्रबाबू नायडू ने इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की. इस दौरान उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी भी मौजूद रहे. वहीं, पिछले हफ्ते नायडू ने राहुल गांधी, शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी. इसे 2019 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है.