New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/02/sharjeel-imam-87.jpg)
हिंदुस्तान से घृणा औऱ पाकिस्तान के जनक जिन्ना से प्रेम.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हिंदुस्तान से घृणा औऱ पाकिस्तान के जनक जिन्ना से प्रेम.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद देशद्रोह (Sedation) के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका शरजील इमाम (Sharjeel Imam), गिरफ्तारी से पहले पुलिस का शिकंजा कसने के बाद बिहार (Bihar) में अपने घर के पास स्थित एक इमामबाड़े में जाकर छिप गया था, जबकि कई राज्यों की पुलिस उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में तलाश रही थी. अंतत: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) की एक टीम ने उसे उसके घर के पास वाले इमामबाड़े से दबोच लिया. शरजील इमाम छात्र कम कट्टरवादी (Fundamentalist) ज्यादा है. उसे हिंदुस्तान के किसी राजनेता-राजनीति से कोई लगाव नहीं है. इन सबसे उसे घृणा है. उसका पसंदीदा है मोहम्मद अली जिन्ना (Jinnah). वही जिन्ना, जिसे हिंदुस्तान के टुकड़े कराकर पाकिस्तान के जन्म के लिए जिम्मेदार माना गया.
यह भी पढ़ेंः डीएसपी देविंदर सिंह केस में NIA ने जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर की छापेमारी
कट्टर विचारधारा का है शरजील
दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी से जुड़े एक अधिकारी ने आईएएनएस को रविवार को नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया, 'शरजील के पीछे तो अरुणाचल, दिल्ली, बिहार, उ.प्र. और असम राज्यों की टीमें पड़ी हुई थीं. पुलिस से बचने के लिए चूंकि शरजील इमाम हर रास्ता अपना रहा था, इसीलिए वह किसी के हाथ नहीं लग रहा था.' दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के सूत्रों की माने तो शरजील की कट्टर विचारधारा उससे सच उगलवाने में मुश्किलात खड़ी कर रही है.
यह भी पढ़ेंः शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिलाओं के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
देश छोड़कर भागने की फिराक में था
इसी अधिकारी के मुताबिक, 'दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने भी अगर शरजील के भाई को पहले न दबोच लिया होता, तो हो सकता है कि शरजील देश छोड़कर भाग चुका होता. शरजील के भाई ने ही पुलिस को सुराग दिया कि शरजील इमाम कहीं भागा नहीं है, बल्कि वह घर के पास ही मौजूद (जहानाबाद, बिहार) इमामबाड़े में छिपा हुआ है. भाई चूंकि खुद दिल्ली पुलिस के शिकंजे में था, लिहाजा वह झूठ बोलने की हालत में नहीं था. बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से जैसे ही इमामबाड़े पर छापा मारा, कंबल ओढ़े हुए एक कोने में दुबके पड़े शरजील को पुलिस टीमों ने दबोच लिया. पुलिस को इमामबाड़े में सामने खड़ा देखते ही शरजील का हलक ही सूख गया. चारों ओर से पुलिस से खुद को घिरा हुआ पाकर शरजील किसी बालक की मानिंद गर्दन झुकाए हुए पुलिस पार्टी के साथ कदम-ताल करता हुआ चल दिया.'
यह भी पढ़ेंः Terrorist Attack: श्रीनगर में सीआरपीएफ टुकड़ी पर हुआ आतंकी हमला, फेंका गया ग्रेनेड
दिल्ली स्थित घर से मिली आपत्तिजनक सामग्री
गौरतलब है कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कॉलर शरजील इमाम ने जनवरी 2020 के मध्य में भारत के टुकड़े-टुकड़े करवाने जैसा बवाली भाषण दिया था. इस भाषण के वीडियो कई राज्यों की पुलिस के हाथ भी लग गए. असम, अरुणाचल, दिल्ली, उ.प्र. की पुलिस ने देशद्रोह के मामले दर्ज कर शरजील की तलाश शुरू कर दी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी बिहार से उसे गिरफ्तार करके दिल्ली ले आई. फिलहाल आरोपी पांच दिनों की पुलिस हिरासत में है. शरजील का दिल्ली वाले ठिकाने से लैपटॉप मिल गया है. उसके वसंतकुंज वाले किराए के कमरे से छापे के दौरान तमाम आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. जानने की कोशिश की जा रही है कि शरजील विवादित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई के कितने करीब था?'
HIGHLIGHTS